West Indies, WC 2023 : 'कितनी शर्म की बात है', वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने पर सहवाग ने बोर्ड को लताड़ा, समर्थन में उतरे गंभीर ने दिया ये बयान

आईसीसी वर्ल्ड कप में 48 सालों के इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

क्रिकेट के मैदान में पिछली सदी में एक समय वेस्टइंडीज की तूती बोलती थी. पूरी दुनिया में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज और गेंदबाजों के चर्चे थे. लेकिन अब इसी वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम का स्तर पिछले कुछ सालों में इतना गिरता चला गया कि कभी कलिप्सो गाने पर थिरकने वाला वेस्टइंडीज क्रिकेट खुद कोलेप्स (धराशाई) हो गया है. यही कारण है कि भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से जब वेस्टइंडीज की टीम बाहर हुई तो पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेन्द्र सहवाग वेस्टइंडीज बोर्ड को इस पर खरी खोटी सुनाने से खुद को रोक नहीं सके. हालांकि सहवाग के साथ भारत के लिए कभी सलामी बल्लेबाजी करने वाले पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने जरूर वेस्टइंडीज के प्रति समर्थन जताया है.

 

ये शर्म की बात है


जिम्बाब्वे में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर मुकाबले में वेस्टइंडीज को सुपर सिक्स में जैसे ही स्कॉटलैंड ने हराया. उनके भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का सपना चकनाचूर हो गया. जिस पर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सहवाग ने कहा, "ये कितनी शर्म की बात है कि वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है. इससे साबित होता है कि सिर्फ टैलेंट ही नहीं बल्कि राजनीति से मुक्त माहौल पर फोकस करने की जरूरत है. अब यहां से नीचे जाने का कोई रास्ता बचा नहीं है."

 

 

दो बार की चैंपियन है वेस्टइंडीज 


वेस्टइंडीज की टीम ने वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास के पहले दो एडिशन साल 1975 और साल 1979 पर कब्जा जमाया था. इसके बाद धीरे-धीरे वेस्टइंडीज क्रिकेट का स्तर गिरता चला गया और उनकी टीम क्रिकेट के मैदान कड़ी स्पर्धा देने से दूर होती चली गई. जिसके चलते पिछले 48 सालों में अब ऐसा पहली बार होगा जब वेस्टइंडीज के बिना साल 2023 का वर्ल्ड कप खेला जाएगा. स्कॉटलैंड के सामने वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 181 रन पर सिमट गई. जिसके बाद स्कॉटलैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से 182 रनों के टारगेट को हासिल कर डाला.

 

गंभीर ने जताया समर्थन 


इस तरह वेस्टइंडीज के प्रति जहां सहवाग ने कड़ा रुख अपनाया है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर उनके सपोर्ट में सामने आए हैं. गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि आई लव वेस्ट इंडियन क्रिकेट, आई लव वेस्टइंडीज और मुझे विश्वास है कि वेस्टइंडीज की टीम अभी भी वर्ल्ड क्रिकेट में नंबर वन बन सकती है. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

West Indies : भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से कैसे बाहर हो गई वेस्टइंडीज, तीन बड़े कारण आए सामने

Ashes 2023: 'ये खिलाड़ी सबकुछ कर सकता है', जो रूट का कैच देख फैंस हुए हैरान, हेड के उड़े होश, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share