AFG vs BAN: अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने पर गदगद हुए सचिन तेंदुलकर, देखें कैसा रहा भारतीय दिग्गजों का रिएक्शन

AFG vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 4 सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं. सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वसीम जाफर और हरभजन सिंह ने अफगानिस्तान के लिए सोशल मीडिया पर खास मैसेज पोस्ट किया है. 

Profile

SportsTak

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

Highlights:

AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह

AFG vs BAN: अफगानिस्तान को जीत पर भारतीय दिग्गजों ने दी बधाई

AFG vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 4 सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं. सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच में अफगान टीम ने बाजी मारकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया.  अब अफगानिस्तान की जीत के बाद अफगानी फैंस और खिलाड़ी तो जश्न मना ही रहे. लेकिन उनके साथ-साथ भारतीय दिग्गजों ने भी अपने दिल की बात रखते हुए उन्हें बधाई दी है. सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग, वसीम जाफर और हरभजन सिंह ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट किया है.

 

भारतीय दिग्गजों ने दी बधाई

 

अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. यह पल इतना खास है कि उनकी जीत में भारतीय दिग्गज भी शामिल हो गए हैं. इनमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से लेकर वसीम जाफर, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह शामिल हैं.

 

सचिन तेंदुलकर ने अफगानिस्तान के सफर को अविश्वसनीय बताया, उन्होंने लिखा,

 

अफ़गानिस्तान, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को मात देते हुए सेमीफ़ाइनल तक पहुँचने का आपका सफ़र अविश्वसनीय रहा है. आज की जीत आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का नतीजा है. आपकी प्रगति पर गर्व है. इसे जारी रखें

 

 

वसीम जाफर ने लिखा कि क्रिकेट जगत से अब अफगानिस्तान को वह सम्मान मिलना चाहिए जिसके वह हकदार हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया हर 10 साल में एक बार भारत को बुलाता था. इंग्लैंड सीजन के शुरूआती हिस्से में ही भारत के टेस्ट मैच खत्म कर देता था. वही यह बोर्ड अब भारत के लिए रेड कार्पेट बिछा रहे हैं. यही बात अफ़गानिस्तान के साथ भी होने जा रही है. क्रिकेट जगत को अफ़गानिस्तान को वह सम्मान देना होगा जिसके वे हकदार हैं

 

 

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, 'वाह अफ़गानिस्तान, क्या प्रयास है. न्यूज़ीलैंड को हराना, ऑस्ट्रेलिया को हराना और विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में पहुँचना, यही प्रगति है.. बधाई हो.'

 

 

सहवाग के साथ-साथ हरभजन सिंह ने भी राशिद खान और पूरी टीम को जीत की बधाई दी.

 

 

बता दें कि सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने स्कोरबोर्ड पर 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए. बारिश के कारण बांग्लादेश को 114 रन का टारगेट मिला. जिसके जवाब में वह 105 रन पर ऑलआउट हो गए. 8 रन की जीत के साथ अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. अब 27 जून को पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होना है. 

 

ये भी पढ़ें:

Behno-Bhaiyo : सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और डांसर हैं श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा, इतनी है कमाई, जानवरों के लिए करती हैं ये खास काम

बड़ी खबर : T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होते ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुपचाप छोड़ा क्रिकेट, दिल टूटने के साथ खत्म हुआ 15 साल का बेमिसाल करियर

राशिद खान का बड़ा खुलासा, कहा- वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ एक इंसान ने हमें सेमीफाइनल की चार टीमों में रखा था, मैंने उससे कहा था कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share