AFG vs BAN: अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने पर झूमा क्रिकेट जगत, देखें होश उड़ने की गारंटी वाला काबुल का वायरल वीडियो

AFG vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ करो या मरो वाले में बाजी मारकर आफगान टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इस जीत के बाद फैंस ने शहर की सड़कों पर जश्न मनाया. 

Profile

Shrey Arya

जीत का जश्न मनाते अफगानिस्तानी फैंस

जीत का जश्न मनाते अफगानिस्तानी फैंस

Highlights:

AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह

AFG vs BAN: जीत के बाद जश्न मनाने सड़क पर उतरे फैंस

FG vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल की 4 टीमें तय हो गई हैं. सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. बांग्लादेश के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में बाजी मारकर आफगान टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इस जीत के बाद एक ओर जहां खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया तो वहीं फैंस ने शहर की सड़कों पर. सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के फैंस की वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है. इस वीडियो में वह अपनी टीम की जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं.

 

सड़क पर उतरे अफगानिस्तान के फैंस

 

बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. इस जीत के बाद उन्होंने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. इस वक्त पूरे देश में जश्न का माहौल है. अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 'एक्स' पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है. जिसमें अफगानिस्तान की जनता सड़क पर उतरी दिखाई दे रही है. बोर्ड ने बताया कि यह वीडियो पकतिया राज्य का है. जहां पर फैंस सड़क पर जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कैप्शन में लिखा,

 

'टी20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल के लिए #AfghanAtalan के क्वालीफाई करने का जश्न मनाने के लिए क्रिकेट फैंस पक्तिया राज्य में एक साथ जश्न मनाने आए.'

 

 

अफगानिस्तान की इस जीत के बाद सुरेश रैना ने उन्हें बधाई दी. रैना ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर लिखा, 

 

अफ़गानिस्तान सेमी-फ़ाइनल में पहुँच गया है, अविश्वसनीय स्किल और संकल्प टूर्नामेंट में चमक रहा है. उनके लिए अब तक का कितना शानदार रहा है. अपनी गति बनाए रखो, लड़कों!

 

 

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने स्कोरबोर्ड पर 5 विकेट खोकर 115 रन लगाए. बारिश के कारण बांग्लादेश टीम को जीत के लिए 114 रन का टारगेट मिला. इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम 105 रन पर ऑलआउट हो गई. मैच में 8 रन की जीत के साथ अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. अब 27 जून को पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होना है. 

 

ये भी पढ़ें:

Behno-Bhaiyo : सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और डांसर हैं श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा, इतनी है कमाई, जानवरों के लिए करती हैं ये खास काम

बड़ी खबर : T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होते ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुपचाप छोड़ा क्रिकेट, दिल टूटने के साथ खत्म हुआ 15 साल का बेमिसाल करियर

राशिद खान का बड़ा खुलासा, कहा- वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ एक इंसान ने हमें सेमीफाइनल की चार टीमों में रखा था, मैंने उससे कहा था कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share