T20 WC 2024 AUS Vs OMA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप बी का दसवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला गया. ओमान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने 56 रन की पारी खेली. वॉर्नर को इस मैच में ओमान के गेंदबाज कलीमुल्लाह खान ने चलता किया. लेकिन विकेट लेने के बाद उनका सेलीब्रेशन देखकर सभी हैरान हो गए. कलीमुल्लाह ने जोश में आकर वॉर्नर की ओर लात दिखा दी. जिसके बाद उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
डेविड वॉर्नर को दिखाई लात
मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने पारी का आगाज किया. ट्रेविस हेड तो 10 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए लेकिन डेविड वॉर्नर ने एक छोर संभाल कर रखा. इस दौरान वॉर्नर के बल्ले से 51 गेंद पर 56 रन आए. वॉर्नर का विकेट ओमान के तेज गेंदबाज कलीमुल्लाह खान ने चटकाया. 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर कलीमुल्लाह ने शॉर्ट बॉल का सहारा लिया. उनकी यह तरकीब काम भी आई और वॉर्नर एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना कैच लांग ऑफ पर खड़े शोएब खान को थमा बैठे. जिसके बाद कलीमुल्लाह ने पवेलियन वापस लौट रहे डेविड वॉर्नर को पीछे से लात मारने का इशारा किया. विकेट लेने के जश्न में कलीमुल्लाह अपनी हदें भी पार कर बैठे. जिसने भी इसे अपनी टीवी स्क्रीन पर देखा उसे यही लगा कि मानों कलीमुल्लाह वॉर्नर को लात मारकर पवेलियन का रास्ता दिखा रहे हों. आप भी देखें यह वीडियो...
वॉरियर की तरह लड़े वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने अपनी इस 56 रनों की पारी में 109.80 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और एक छक्का जड़ा. वॉर्नर के अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से रन निकले. स्टोइनिस ने 36 गेंद पर 6 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 67 रन की पारी खेली. इनके अलावा मिचेल मार्श ने 21 गेंद पर 14 रन और टीम डेविड ने 4 गेंद पर 9 रन बनाए. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. ओमान की ओर से बिलाल खान - कलीमुल्लाह खान ने 1 विकेट और मेहरन खान ने 2 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें :-
Rohit Sharma Injury: रोहित शर्मा आयरलैंड के खिलाफ मैच में चोटिल, रिटायर हर्ट होकर छोड़ी बैटिंग, जानिए पूरा मामला
IND vs IRE मैच की पिच को इंग्लैंड के धुरंधर कप्तान ने बताया घटिया, बोले- खेल को बेचने…