Azam Khan Viral Video: पाकिस्तानी टीम ने कनाडा के खिलाफ 11 जून को 7 विकेट से जीत दर्ज की. यह बाबर आजम एंड कंपनी के लिए टूर्नामेंट की पहली जीत है. हालांकि इस जीत के बाद टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आजम खान अपनी फिटनेस को लेकर लगातार आलोचकों को निशाने पर रहते हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो के बाद इस चर्चा ने रफ्तार पकड़ ली है. इस वायरल वीडियो में आजम खान जैसा दिखने वाला शख्स एक फास्ट फूड ट्रक पर जंक फूड खाते नजर आ रहा है. जिसके बाद फैंस उनसे और भी ज्यादा नाराज हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आजम खान ने अबतक सिर्फ एक मैच खेला है. 6 जून को वह टूर्नामेंट के पहले मैच में यूएसए के खिलाफ उतरे थे. जहां पर वह अपना खाता भी नहीं खोल सके. फिर इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ मौका नहीं मिला. अब सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि आजम खान फास्ट फूड ट्रक पर जंक फूड खाते नजर आ रहे हैं.
फास्ट फूड खाने से फिटनेस पर बुरा असर पड़ता है यह बात जग जाहिर है. आजम खान अपनी फिटनेस को लेकर आलोचकों के निशाने पर भी रहते हैं. यही वजह है कि फैंस भी उनसे नाराज नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में आजम खान का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है, लेकिन कई पत्रकारों ने उन्हें न्यूयॉर्क की सड़कों पर देखा और उनसे बात की थी. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर फास्ट फूड ट्रक के सामने आजम खान के होने का दावा किया जा रहा.
सुपर-8 की रेस में पाकिस्तान
पाकिस्तानी टीम ने अपने पहले 2 मैचों में यूएसए और भारत के खिलाफ हार झेलने के बाद कनाडा के खिलाफ कमबैक किया है. इस जीत के साथ उनके लिए सुपर-8 के रास्ते अभी पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं. उन्हें अगला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. जहां पर उन्हें जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा. हालांकि आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद उन्हें बाकी टीमों के नतीजों और नेट रनरेट पर निर्भर रहना होगा.
ये भी पढ़ें
T20 World Cup 2024: श्रीलंका वर्ल्ड कप से बाहर! बारिश ने छीना आखिरी मौका, नेपाल के खिलाफ धुला मैच