T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान के बाहर होने पर बाबर आजम का छलका दर्द, भारत वाली चुभी हार, कहा - घर जाना पड़ेगा और कसूरवार सिर्फ...

T20 World Cup 2024, PAK vs IRE :  आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद बाबर आजम का पहली बार दर्द आया बाहर और कही दिल की बात.

Profile

Shubham Pandey

T20 World Cup 2024 में मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम

T20 World Cup 2024 में मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम

Highlights:

T20 World Cup 2024, PAK vs IRE : पाकिस्तान ने आयरलैंड को तीन विकेट से हराया

T20 World Cup 2024, PAK vs IRE : बाबर आजम का वर्ल्ड कप से बाहर होने पर दर्द आया बाहर

T20 World Cup 2024, PAK vs IRE : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और आखिरी मैच में भी गिरते पड़ते जीत मिली. आयरलैंड की टीम पाकिस्तानी गेंदबाजी के सामने 106 रन ही बन सकी थी लेकिन पाकिस्तान के इसको चेज करने में सात विकेट गिर गए और उन्हें 19वें ओवर में जाकर जीत मिली तो टीम के कप्तान बाबर आजम का दर्द बाहर आ गया.


बाबर आजम ने किसे बताया कसूरवार 


आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के बावजूद पाकिस्तान की टीम को अब घर जाना होगा. क्योंकि भारत और अमेरिका से हार जबकि अमेरिका और आयरलैंड के बीच रद्द होने वाला मैच पाकिस्तान के घर जाने की प्रमुख वजह बना.आखिरी मैच में जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पिछली दो हार याद आई और उन्होंने मैच के बाद बल्लेबाजी को कसूरवार बताते हुए कहा,

 

हमने अच्छे से फिनिश किया लेकिन बहुत ही जल्दी विकेट गिरते चेल गए थे. मेरे ख्याल से हमने गेंदबाजी में अच्छा किया लेकिन बल्लेबाजी में लगातार विकेट गिरना काफी निराशानजक है. यहां की गेंदबाजी कंडीशन का हमारे गेंदबाजों ने बढ़िया फायदा उठाया. मगर बल्लेबाजी में अमेरिका में हमें गलतियां की हो और जब आप विकेट खोते हैं तो दबाव बढ़ता है. भारत के मैच में भी यही हुआ, अब घर जाना पड़ेगा और बातचीत करके देहेंगे कि कहां पर कमी रह गई है. बतौर टीम हम अच्छी टीम नहीं है.


पाकिस्तान ने गिरते-पड़ते जीता मैच 


वहीं मैच की बात करें तो शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट झटके, जिससे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने वाली आयरलैंड की टीम 106 रन ही बना सकी.इसके जवाब में पाकिस्तान का मिडिल आर्डर ध्वस्त हो गया और उसके 62 रन के स्कोर तक 6 विकेट गिर चुके थे. लेकिन बाबर आजम ने अंत तक एक छोर संभाले रखा और 32 रन की नाबद पारी खेलकर पाकिस्तान को 18.5 ओवरों में तीन विकेट से जीत दिला डाली. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs IRE : शाहीन के कहर से 106 पर ढेर हुई आयरलैंड, पाकिस्तान ने गिरते-पड़ते बाबर आजम की पारी से 3 विकेट से जीता आखिरी मैच

T20 World Cup: टीम इंडिया का सेमीफाइनल पहुंचना हो गया तय! बस इस वजह से लग सकता है धक्का

अनुष्का शर्मा ने T20 World Cup के बीच विराट कोहली के लिए लिखी इमोशनल पोस्ट, कहा- कोई आदमी…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share