T20 WC 2024: डेविड वॉर्नर के संन्यास पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का भावुक पोस्ट, 9 फोटो में किया करियर का बखान, लिखा- 'एक युग का अंत'

David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया है. इस मौके पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर के लिए शेयर की खास पोस्ट. 

Profile

Shrey Arya

ऑस्ट्रेलियन दिग्गज डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियन दिग्गज डेविड वॉर्नर

Highlights:

David Warner: खत्म हुआ डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर

David Warner: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर के लिए शेयर की खास पोस्ट

David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया है. उन्होंने अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ खेला. वॉर्नर का आखिरी मैच उनकी टीम के लिए करो या मरो वाले हालात जैसा था. टीम इंडिया से मिली हार और बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई. वॉर्नर ने टूर्नामेंट से पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था वह संन्यास लेने वाले हैं. उनके संन्यास के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक खास पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने वॉर्नर के सफर को दिखाया है.

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का खास पोस्ट

 

टीम इंडिया के खिलाफ हार के साथ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया है. साल 2009 में शुरू हुआ उनका करियर 15 साल तक चला. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 7 मैचों में 139 की स्ट्राइक रेट और 29.66 की औसत के साथ 178 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी आए. वॉर्नर के शानदार करियर को याद करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके लिए एक खास पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में 9 फोटो के जरिए उनके सफर को दिखाया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर को टैग करते हुए लिखा कि,

 

'एक युग का अंत. @davidwarner31 के शानदार 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम पर्दा गिर गया है.'

 

 

बता दें कि फिलहाल तो डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया है, लेकिन उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी वापसी के दरवाजे खुले रखे हैं. उनका कहना है कि अगर टीम को जरूरत पड़ी तो वह वापसी कर सकते हैं. वॉर्नर ने अपना आखिरी वनडे मैच वर्ल्ड कप 2023 में खेला था. वहीं आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.
 

ये भी पढ़ें:

Behno-Bhaiyo : सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और डांसर हैं श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा, इतनी है कमाई, जानवरों के लिए करती हैं ये खास काम

बड़ी खबर : T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होते ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुपचाप छोड़ा क्रिकेट, दिल टूटने के साथ खत्म हुआ 15 साल का बेमिसाल करियर

राशिद खान का बड़ा खुलासा, कहा- वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ एक इंसान ने हमें सेमीफाइनल की चार टीमों में रखा था, मैंने उससे कहा था कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share