T20 WC 2024 AUS vs OMA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और ओमान की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 39 रन से बाजी मारी. टॉस जीतकर ओमान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था मगर यह फैसला उनपर भारी पड़ा. पहली पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी. हेड तो जल्दी पवेलियन वापस लौट गए मगर वॉर्नर ने एक छोर संभाल कर रखा. हालांकि आउट होने के बाद वॉर्नर ने एक ऐसी हरकत कर दी जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. वॉर्नर आउट होने के बाद गलती से ऑस्ट्रेलिया की बजाय ओमान के ड्रेसिंग रूम की ओर जाने लगे.
ADVERTISEMENT
ड्रेसिंग रूम का रास्ता भूले वॉर्नर
ओमान के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने 51 गेंद पर 56 रन की पारी खेली. पहली पारी में 19वां ओवर ओमान के कप्तान आकिब इलियास ने कलीमुल्लाह को दिखा. 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर कलीमुल्लाह ने शॉर्ट बॉल का सहारा लिया. उनकी यह तरकीब काम भी आई और वॉर्नर एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना कैच लांग ऑफ पर खड़े शोएब खान को थमा बैठे. आउट होने के बाद डेविड वॉर्नर ड्रेसिंग रूम का रास्ता भूल गए. वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की जगह ओमान के ड्रेसिंग में जाने लगे थे. निराश होकर वह ओमान के ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियां चढ़ने लगे थे. हालांकि जल्द ही वॉर्नर को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया. जिसने भी उनकी इस गलती को देखा वह अपनी हंसी रोक नहीं पाया. आप भी देखें वॉर्नर का वायरल वीडियो...
डेविड वॉर्नर-मार्कस स्टोइनिस बने संकटमोचक
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में पारी की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही थी. 19 रन के टोटल पर ट्रेविस हेड (12) के रूप में उन्हें पहला झटका लगा था. फिर इसके बाद 14 के निजी टोटल पर मिचेल मार्श और 0 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल भी चलते बने. एक वक्त पर 8.3 ओवर में 50 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाज वापस लौट गए थे. लेकिन डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस की बल्लेबाजी ने टीम को संभाला. वॉर्नर ने 51 गेंद पर 56 और स्टोइनिस ने 36 गेंद पर 67 रन की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने ओमान के सामने 165 रनों का टारगेट रखा. जवाब में ओमान की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 39 रन से बाजी मारी.
ये भी पढ़ें :-