ENG vs SA : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका ने सुपर-आठ स्टेज में पहले अमेरिका और उसके बाद इंग्लैंड को रोमांचक मैच में सात रन से हराकर सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावा पेश कर दिया है. वहीं इंग्लैंड को 164 रनों के चेज में जब अंत में सात रन से नजदीकी हार मिली तो उनके कप्तान जोस बटलर का दर्द बाहर आया और उन्होंने बताया कि कैसे उनकी टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.
ADVERTISEMENT
क्विंटन डी कॉक ने खेली 65 रनों की पारी
दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सेंट लूसिया के मैदान में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. लेकिन साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 38 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेली, जिससे उनकी टीम ने 163 रन बनाए और अंत में इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी.
जोस बटलर ने क्या कहा ?
इस तरह इंग्लैंड की हार के बाद जोस बटलर ने कहा,
हमारे सामने जिस तरह के इंटेंट के साथ क्विंटन डी कॉक ने बल्लेबाजी की, मेरे ख्याल से वहीं जीत और हार का अंतर बना. अगर हम इस चेज को हासिल कर लेते तो ज्यादा ख़ुशी होती. हमने गेंदबाजी में वापसी की और बल्लेबाज में हैरी ब्रुक व लियाम लिविंगस्टोन ने बढ़िया साझेदारी निभाई. जिससे हम काफी करीब तक जा सके. लेकिन साउथ अफ्रीका को जीत का क्रेडिट देना चाहूंगा, उसने अंत में बढ़िया खेल दिखाया.
इंग्लैंड को अब अमेरिका के सामने दर्ज करनी होगी जीत
वहीं मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के सामने 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के एक समय 62 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. लेकिन हैरी ब्रुक (53) और लियाम लिविंगस्टोन (33) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पांचवें विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी से मैच को रोमांचाक मोड़ दिया. मगर अंतिम 6 गेंद में इंग्लैंड के लिए खेलने वाले सैम करन 14 रन नहीं बटोर सके, जिससे इंग्लैंड को सात रन से हार का सामना करना पड़ा. अब इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जाना है तो उसे आखिरी मैच में हर हाल में अमेरिका को हराना होगा.
ये भी पढ़ें :-