भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम सोमवार को एक दूसरे के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना आखिरी सुपर 8 मैच खेलेगी. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब है. ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ ही भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी. अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से हारता भी है तो हार का अंतर कम होने पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.
ADVERTISEMENT
वहीं अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान से हारने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए ये करो या मरो वाला मैच है. दो पॉइंट के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के बाद ग्रुप में दूसरे स्थान पर है, जबकि अफगानिस्तान भी इतने ही अंकों के साथ नेट रन रेट के आधार पर तीसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया अगर भारत के खिलाफ हार जाता है तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएग, क्योंकि अफगानिस्तान को अपना अगला मैच बांग्लादेश के साथ खेलना है और वो ज्यादा से ज्यादा 4 अंक हासिल कर सकती है.
सेंट लूसिया का मौसम
भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच अगर बारिश के कारण धुलता है तो भी ऑस्ट्रेलिया की टीम बाहर हो सकती है. इस मैच से पहले सेंट लूसिया में भारी बारिश हुई. जिससे इस मैच को लेकर भी फैंस की टेंशन बढ़ गई है. इस मैच के दौरान सेंट लूसिया में आंधी तूफान का अलर्ट है. बारिश की 15 फीसदी की आशंका है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. सेंट लूसिया के लेटेस्ट वेदर को देखें तो 20 20 ओवर के पूरे मैच की उम्मीद है.
ग्रुप एक की एक सेमीफाइनलिस्ट टीम का नाम इस मैच से तय हो जाएगा. जबकि ग्रुप दो की दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीम तय हो गई है. वेस्टइंडीज को हराकर साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जबकि इंग्लैंड की टीम ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया था.
ये भी पढ़ें-
टीम इंडिया की T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में इस टीम से होगी टक्कर!
ADVERTISEMENT










