आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीन महीने से भी कम का समय बाकी है. लेकिन इससे ठीक पहले ही फैंस के बीच इस वर्ल्ड कप मैच को लेकर अभी से रोमांच शुरू हो चुका है. इस बार का टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. ऐसे में टिकट की कीमतें अभी से ही आसमान छूने लगी हैं. यूएसए टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में होने जा रहे 9 जून को मुकाबले की टिकटें पहले ही सोल्ड आउट हो चुकी हैं. इसके अलावा कनाडा के खिलाफ होने वाले 15 जून के मुकाबले की टिकटें भी सोल्ड आउट हो गई हैं. लेकिन अगर आपको इसके बावजूद टिकट चाहिए तो आप स्टबहब और सीटगीक से 1.86 करोड़ रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं.
ADVERTISEMENT
रिसेल वेबसाइट पर लाखों रुपए की टिकट
आईसीसी वेबसाइट के अनुसार अगर आप पहले फेज में टिकट खरीदते हैं तो आप इसे 497 रुपए में ले सकते हैं जो न्यूनतम कीमत हैं. वहीं सबसे महंगी टिकट की कीमत 33, 148 रुपए है. हालांकि आईसीसी ने साफ कर दिया है कि टिकट की कीमतों पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया जाएगा.
हालांकि टिकट की रिसेल वेबसाइट्स ने वीआईपी टिकटों की कीमत 33.15 लाख रुपए रखी है. वहीं प्लेटफॉर्म फीस को मिलाकर अंत में इसकी कुल कीमत 41.44 लाख रुपए हो जाती है. स्टबहब पर भारत- पाकिस्तान मैच की सबसे सस्ती टिकट 1.04 लाख रुपए है. वहीं सीटगीक पर ये कीमत 1.86 करोड़ रुपए है.
वर्ल्ड कप 2023 से तीन गुना ज्यादा है कीमत
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टिकटों की कीमत वर्ल्ड कप 2023 से तीन गुना ज्यादा है. टिकटों के सबसे बड़े मार्केटप्लेस पर सबसे महंगी टिकट की कीमत 57.15 लाख रुपए है. 22 फरवरी से फेज 1 टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. ऐसे में ये टिक्ट्स उन्हीं को मिलेंगी जो पहले खरीदेंगे. बता दें कि सिर्फ 10 दिन के भीतर ही ये टिकटें रिसेल वेबसाइट्स पर पहुंच गई हैं. अगर इन टिकटों की कीमत और ज्यादा बढ़ती रहीं तो एनबीए और मेजर लीग बेसबॉल भी पीछे छूट सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
IPL 2024 से बाहर हुए डेवोन कॉनवे, इन तीन खिलाड़ियों को साइन कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स