हार्दिक पंड्या को इशान किशन ने एक गाल पर चूमा तो वर्ल्ड चैंपियन ने दूसरा गाल किया आगे, देखें जिगरी दोस्तों का इमोशनल Video

Ishan Iishan congratulate Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या और इशान किशन का याराना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हार्दिक पंड्या को देखकर इशान किशन ने उन्हें गले लगाकर और चूमकर खुशी जाहिर की.

Profile

SportsTak

हार्दिक पंड्या और इशान किशन

हार्दिक पंड्या और इशान किशन

Highlights:

इशान किशन ने हार्दिक पंड्या को दी जीत की बधाईसोशल मीडिया पर वायरल दोनों का खास याराना

Ishan Iishan congratulate Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या और इशान किशन का याराना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने में हार्दिक पंड्या का रोल बेहद अहम था. उन्होंने फाइनल मैच का आखिरी ओवर फेंका था. भारत वापस आने के बाद हार्दिक पंड्या को देखकर इशान किशन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने पंड्या को गले लगाकर और चूमकर अपनी खुशी जाहिर की. हार्दिक पंड्या को इशान ने एक गाल पर चूमा था जिसके बाद वर्ल्ड चैंपियन ने दूसरा गाल भी किया आगे कर दिया. हार्दिक के साथ अपने इस याराने की वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. साथ ही इशान ने उनके लिए खास मैसेज भी लिखा.

 

इंटरनेट पर वायरल हार्दिक-इशान का याराना

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. उनके लिए पिछले कुछ महीने बेहद मुश्किल रहे. बावजूद इसके उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाया. यही वजह है कि पंड्या को देखते ही इशान किशन उन्हें गले लगा लेते हैं. इसके बाद इशान पंड्या के गाल को चूमते भी हैं. पंड्या दूसरे गाल पर भी उनको किस के लिए बोलते हैं. इशान मेरी जान, लव कहकर हार्दिक को बधाई देते हैं. इशान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि,

 

पिछले कुछ महीनों में आपने बहुत सी चीज़ों का सामना किया, फिर भी आप शांत और केंद्रित रहे और आज भैया आपको अपनी मेहनत, ईमानदारी और निष्ठा का परिणाम मिला. मैं और भी बहुत कुछ महसूस करता हूं और कहना चाहता हूं, लेकिन शब्द कम पड़ जाएंगे. आप एक चैंपियन हैं और आप दुर्लभ हैं.

 

पहले चोट, फिर रोहित शर्मा के साथ टकराव की खबर, उसके बाद आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन और अंत में पन्ती नताशा के साथ उनकी तलाक की अफवाहों ने भी जोर पकड़ लिया था. हालत यह थी कि वानखेड़े के मैदान पर उन्हें हूटिंग का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन इन सभी बातों को पंड्या ने खुद पर हावी नहीं होने दिया. 

 

ये भी पढ़ें:

रोहित-कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के नए कप्‍तान का बड़ा बयान, कहा-मैं ओपनिंग करना चाहता हूं, विराट भाई ने वर्ल्‍ड कप में...

रोहित-विराट को देख भी वर्ल्‍ड चैंपियन भारतीय खिलाड़ी के नहीं निकले आंसू, बोला- मैं कोशिश कर रहा था, मगर रोना आया ही नहीं

BCCI के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी करोड़ों रुपए की इनामी राशि, जानें किसे मिले कितने रुपए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share