T20 World Cup 2024 : आईपीएल 2024 सीजन के ठीक बाद जून माह में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होना है. इसके लिए अभी से जहां सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं टीम इंडिया के खिलाफी आईपीएल में व्यस्त हैं. जबकि इस कड़ी में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी डेविड मिलर को एक बात का डर सता रहा है. मिलर ने माना कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं और सभी बल्लेबाजों के लिए वह सबसे घातक साबित हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT
डेविड मिलर ने बुमराह को बताया खतरनाक
डेविड मिलर ने आईपीएल 2024 सीजन के बीच पीटीआई से बातचीत के दौरान जसप्रीत बुमराह का नाम लेकर कहा,
भारत के पास बहुत सारे बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन मैं एक बल्लेबाज होने के नाते सबसे अधिक जसप्रीत बुमराह से डर रहा हूं. क्योंकि वह बहुत ही कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और कई सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं. वो मेरे लिए सबसे बड़ा खतरा है और बाकी बल्लेबाजों को भी उनसे सावधान रहना होगा.
डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीका को बताया दमदार
वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका की टीम को ग्रुप डी में श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल की टीम के साथ रखा गया है. जिसको लेकर मिलर ने अपनी टीम के बारे में आगे कहा,
हमारे पास जो टीम है, उसके खिलाड़ियों ने कुछ सालों में काफी अधिक क्रिकेट खेला है और इससे सभी में आत्मविश्वास है कि वह सफतला हासिल कर सकते हैं. हमारे पास दबाव का सामना करने वाले काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. इसलिए मुझे विश्वास है कि हम सब एकसाथ होकर टी20 वर्ल्ड कप में अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे. हमारे पास बेहतरीन कौशल वाले खिलाड़ी हैं.
दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप टीम: एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, जेराल्ट कोएत्जिया, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरी क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्किए, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT