IND vs AUS : हार के बाद दर्द में डूबे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श, कहा-पिछले 15 साल से रोहित शर्मा का मूड देख रहा हूं, ईमानदारी से कहूं तो...

T20 World Cup 2024, IND vs AUS : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के धमाके से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श का दर्द आया बाहर.

Profile

Shubham Pandey

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

Highlights:

T20 World Cup 2024, IND vs AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से दी मात

T20 World Cup 2024, IND vs AUS : भारत से हार पर मिचेल मार्श का दर्द आया बाहर

IND vs AUS : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की धमाकेदार 92 रनों की पारी से ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया. जिससे अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुपर-आठ स्टेज से बाहर होने के चांस बढ़ गए हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन में से सिर्फ एक ही मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ जीत सकी. जबकि भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान ने हराकर बाहर होने की दहलीज पर धकेल दिया था. इस तरह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श का दर्द बाहर आया और उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कह डाली.

 

मिचेल मार्श ने रोहित शर्मा को लेकर क्या कहा ?

 

भारत के सामने 206 रन के चेज में 24 रनों की हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने कहा,

 

हम पिछले 15 साल से रोहित शर्मा के मूड को देख रहे हैं कि वह अपने दिन में क्या कर सकते हैं. उन्होंने शानदार शुरुआत की और इस तरह के रन चेज में आप जितना लंबा हो सके 10 के आस-पास रन रेट को बनाए रख सकते हैं. तभी आप जीत सकते हैं. लेकिन भारत ने बहुत ही बढ़िया खेला.


वहीं मिचेल मार्श ने आगे कहा,

 

ये वाकई निराशाजनक है. तकनीकी रूप से अभी भी आगे बढ़ने का मौका था. भारत ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया. मुझे लगता है कि 40 ओवरों के दौरान बहुत कम अंतर था, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो भारत बेहतर टीम थी.


भारत ने ऑस्ट्रेलिया को कैसे दी मात 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में सात चौके व आठ छक्के से 92 रनों की 224 के स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेली.इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में तेजी से तीन चौके और दो छक्के से 31 रन बनाए. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 205 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए 43 गेंदों में 9 चौके और चार छक्के से 76 रन ट्रेविस हेड ने बनाए लेकिन वह अकेले जीत नहीं दिला सके. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 181 रन ही बना सकी और उसे 24 रन से हार मिली. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : टीम इंडिया बिना सेमीफाइनल खेले कैसे टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाएगी जगह, ऑस्ट्रेलिया पर जीत से ये क्या हुआ ?

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ भारत शान से सेमीफाइनल में, रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, अब अफगानिस्तान जीता तो कंगारू बाहर

IND vs AUS : 92 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को लेकर इंग्लैंड के माइकल वॉन का बेबाक बयान, कहा - वर्ल्ड कप फाइनल का बदला…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share