WI vs USA: निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी के आगे ध्वस्त हुआ क्रिस गेल का रिकॉर्ड, टी20 वर्ल्ड कप को मिला नया सिक्सर किंग

Nicholas Pooran most sixes record: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने यूएसए के खिलाफ 12 गेंद पर 27 रन बनाए. वह टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं

Profile

SportsTak

निकोलस पूरन शॉट खेलते हुए

निकोलस पूरन शॉट खेलते हुए

Highlights:

Nicholas Pooran: अमेरिका के खिलाफ बनाए 12 गेंद पर 27 रन

Nicholas Pooran: निकोलस पूरन ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

Nicholas Pooran most sixes record: वेस्ट इंडीज और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 46वां मैच खेला गया. यह दोनों टीमों के लिए सुपर-8 राउंड का दूसरा मैच था. टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कैरेबियाई गेंदबाजों ने अमेरिका को 128 रनों पर रोक दिया था. दूसरी पारी में वेस्ट इंडीज की टीम ने 130 रन बनाते हुए मैच को 9 विकेट से जीता. कैरेबियाई टीम के लिए 19 रन देकर 3 विकेट लेने वाले रॉस्टन चेज जीत के हीरो बने. लेकिन उनके अलावा बल्ले के साथ शाई होप ने 39 गेंद पर 82 और निकोलस पूरन ने 12 गेंद पर 27 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ पूरन ने छक्के जड़ने के मामले में क्रिस गेल के खास रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

 

निकोलस पूरन ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड

 

वेस्टइंडीज टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने यूएसए के खिलाफ 12 गेंद पर 27 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक चौका और 3 छक्का लगाया. इस तूफानी पारी के दमपर वह टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. निकोलस पूरन ने इस मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की 6 पारियों में वह 17 छक्के लगा चुके हैं. इससे पहले साल 2012 में 16 छक्के लगाने वाले क्रिस गेल टॉप पर थे. मार्लन सैमुअल्स और शेन वॉटसन ने 2012 के ही टी20 वर्ल्ड कप में 15 छक्के जड़े थे.

 

टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज

 

निकोलस पूरन - 17 (2024)
क्रिस गेल - 16 (2012)
मार्लन सैमुअल्स - 15 (2012)
शेन वॉटसन - 15 (2012)

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में निकोलस पूरन दमदार फॉर्म में हैं. 6 मैचों में 45.40 की औसत से वह 227 रन बना चुके हैं. वेस्ट इंडीज की इस जीत के बाद इंग्लैंड की दिक्कतें बढ़ गई हैं. इस मैच से पहले इंग्‍लैंड की टीम दो अंक के साथ दूसरे स्‍थान पर थी. सेमीफाइनल के लिए उन्हें अमेरिका के खिलाफ सिर्फ अपना आखिरी मैच जीतना था. लेकिन वेस्‍ट इंडीज की बड़ी जीत से हालात थोड़े बदल गए हैं. नेट रन रेट के आधार पर वेस्‍ट इंडीज टीम ग्रुप-2 में आगे निकल गई है. अब इंग्‍लैंड को अपनी जीत के साथ वेस्‍ट इंडीज की हार की भी दुआ करनी होगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN T20 World Cup 2024: क्‍या बारिश के कारण धुल जाएगा भारत-बांग्‍लादेश मैच? एंटीगा में छाए बादल, जानिए वेदर अपडेट

एनरिक नॉर्किया के आगे इंग्लिश बॉलर का ऑल टाइम T20 World Cup रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त, साउथ अफ्रीकी दिग्‍गज डेल स्‍टेन भी छूटे पीछे

T20 World Cup 2024 : साउथ अफ्रीका के हाथों सात रन की हार के बाद अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share