T20 World Cup 2024, PAK vs IRE : आयरलैंड के सामने पाकिस्तान टीम से क्यों बाहर हो गए नसीम शाह? कप्तान बाबर आजम ने दिया ये जवाब

T20 World Cup 2024, PAK vs IRE : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली पाकिस्तान टीम ने अपन आखिरी मैच में नसीम शाह को बाहर कर दिया.

Profile

Shubham Pandey

भारत के खिलाफ मैच के बाद नसीम शाह

भारत के खिलाफ मैच के बाद नसीम शाह

Highlights:

T20 World Cup 2024, PAK vs IRE : पाकिस्तान टीम से बाहर हो गए नसीम शाह

T20 World Cup 2024, PAK vs IRE : आयरलैंड के सामने नसीम को नहीं मिली जगह

T20 World Cup 2024, PAK vs IRE : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली पाकिस्तान टीम अपना आखिरी मुकाबला आयरलैंड के सामने खेलने मैदान में उतरी. लॉडरहिल के मैदान पर दो मैच लगातार रद्द होने के बाद आखिरिकार मैदान में खिलाड़ी नजर आए और आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद जैसे ही पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हुआ तो नसीम शाह टीम से बाहर रहे. इसके बाद सभी फैंस के मन में सवाल उठा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नसीम शाह को क्यों बाहर किया गया.

 

बाबर आजम ने क्या कहा ?

 

आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान बाबर आजम ने अपनी प्लेइंग इलेवन से नसीम शाह को बाहर रखा और बताया कि अब्बास अफरीदी को टीम में जगह दी गई है. जबकि नसीम शह को बाहर बिठाया गया है. लेकिन बाबर ने नसीम शाह के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दी कि उन्हें क्यों बाहर रखा गया है. हालांकि नसीम के चोट लगने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसके बावजूद वह पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का आखिरी मैच नहीं खेल सके.

 

नसीम का प्रदर्शन 


नसीम की बात करें तो उन्होंने बाकी पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन किया. नसीम ने तीन मैचों में कुल पांच विकेट चटकाए थे और भारत के सामने तीन विकेट भी लिए. लेकिन इसके बावजूद कप्तान बाबर आजम ने उनको आखिरी मैच में बेंच पर बिठा दिया.


पाकिस्तान की Playing XI : मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), साइम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, उस्मान खान, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर

 

आयरलैंड की Playing XI :  पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बलबर्नी, लोर्कन टकर (विकेट कीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट

 

ये भी पढ़ें :- 

अनुष्का शर्मा ने T20 World Cup के बीच विराट कोहली के लिए लिखी इमोशनल पोस्ट, कहा- कोई आदमी...
Exclusive: भारत के लिए 4 महीने पहले डेब्यू टेस्ट में धमाल मचाने वाला खिलाड़ी हर मैच को आखिरी मानकर क्यों खेल रहा
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर बरसा भारतीय दिग्गज, कहा - ‘टुक-टुक करने वाले को छोड़ देना चाहिए T20 क्रिकेट’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share