T20 World Cup 2024, Pakistan : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जैसे ही अमेरिका और आयरलैंड के बीच मुकाबला बारिश के चलते रद्द हुआ. उसी पल बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. अब पाकिस्तान टीम के बाहर होने से चारों तरफ उनकी जमकर आलोचना हो रही है. वहीं बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के फ्लॉप शो के पीछे की वजह भी सामने आई है.
ADVERTISEMENT
पीसीबी के एक अधिकारी का बड़ा खुलासा
पाकिस्तान टीम से अब गुटबाजी की बात सामने आई है. जिसमें टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले शाहीन अफरीदी कप्तानी गंवाने के बावजूद बाबर आजम से समर्थन नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं. पीटीआई से बातचीत में पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा,
पाकिस्तान टीम ने इस समय तीन गुट काम कर रहे हैं. एक गुट का नेतृत्व बाबर आजम तो दूसरे का शाहीन अफरीदी, जबकि इसके बाद तीसरा गुट रिजवान के साथ काम कर रहा है. इसका एक कारण मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम जैसे सीनियर खिलाड़ियों का संन्यास लेने के बावजूद टीम में वापस आना भी बना. इनके आने से स्थिति और खराब हो चली है.
सूत्र ने आगे कहा,
इमाद और आमिर की वापसी से हलचल पैदा हो गई और बाबर आजम के लिए इन दोनों से दमदार प्रदर्शन प्राप्त करना मुश्किल रहा. इन दोनों खिलाड़ियों ने लंबे समय बाद लीग्स छोड़कर देश के लिए खेलने का मन बनाया. जबकि इस दौरान घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेला था. जबकि कुछ खिलाड़ी एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे और कुछ खिलाड़ियों ने तीनों गुटों को खुश रखने का प्रयास किया.
बाबर अब क्या कर सकता है ?
पीसीबी के एक सूत्र ने आगे ये भी बताया कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को टीम के हालातों के बारे में पता था. इसकी जानकारी राष्ट्रीय चयनकर्ता वहाब रियाज ने उन्हें दी थी. सूत्र ने कहा,
नकवी ने सभी खिलाड़ियों के साथ अकेले मिलकर दो बार मीटिंग की और निजी समस्याओं को किनारे रखते हुए वर्ल्ड कप पर फोकस करने के लिए मनाया. जबकि वर्ल्ड कप के बाद टीम में सभी तरह की गलतफहमी को दूर करने का वादा किया था. मगर इससे बात नहीं बनी. मैं बाबर का बचाव नहीं कर रहा लेकिन जब आपका प्रमुख गेंदबाज अमेरिका के सामने आखिरी ओवर में 15 रन का बचाव नहीं कर सकता तो क्या ही किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :-