'आपने रोहित शर्मा से कैसे करवाया डांस'? पीएम मोदी ने कुलदीप यादव से पूछा सवाल, जवाब मिला- हमारे कप्तान को तो...

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने कुलदीप से सवाल किया कि आखिर उन्होंने अपने कप्तान से कैसे डांस कराया.

Profile

Shrey Arya

कुुलदीप यादव और पीएम नरेंद्र मोदी

कुुलदीप यादव और पीएम नरेंद्र मोदी

Highlights:

कुलदीप यादव ने वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित को किया था डांस करने का इशारा

पीएम मोदी ने कुलदीप से पूछा उन्होंने कप्तान से कैसे डांस करवाया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे थे. पीएम मोदी ने इस दौरान सभी खिलाड़ियों से बातचीत की. उनकी बातचीत में रोहित शर्मा के उस खास डांस का भी जिक्र आया जिसको करते हुए वह वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेने पहुंचे थे. रोहित को कुलदीप यादव ने ऐसा डांस के लिए कहा था. अब प्रधानमंत्री मोदी ने कुलदीप से सवाल किया कि आखिर उन्होंने अपने कप्तान से कैसे डांस कराया. जिसपर कुलदीप ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया.

 

कुलदीप ने कैसे करवाया रोहित से डांस?

 

टीम इंडिया 4 जुलाई को बारबाडोस से दिल्ली वापस आने के बाद पीएम आवास पर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंची. इस दौरान पीएम ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कुलदीप से पूछा कि वह उन्हें कुलदीप कहें या देशदीप कहें? इस पर भारतीय गेंदबाज ने जवाब दिया,

 

देश का ही हूं सर. भारत के लिए सारे मैच खेलने में अच्छे लगते हैं. बहुत प्राउड फील करता हूं. टीम में रोल अटैकिंग स्पिनर का है तो मिडिल ओवरों में बॉलिंग करता हूं. हमेशा कोशिश करता हूं कि मिडिल ओवरों में विकेट निकालूं. फास्ट बॉलर अच्छी शुरुआत दे देते हैं तो मिडिल ओवर में बॉलिंग करना आसान हो जाता है थोड़ा.

 

कुलदीप के इस जवाब के बाद पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में उनसे पूछा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई कैप्टन को नचाने की? उनका यह सवाल सुनकर सभी खिलाड़ी हंसने लगे. कुलदीप ने भी हंसते हुए कहा,

 

जब उन्होंने बोला कि कुछ नया करते हैं तो मैंने उन्हें बताया कि ये कर सकते हैं. हमारे कप्तान को जैसा मैंने बताया था वैसा उन्होंने नहीं किया.

 

बता दें कि कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था. उन्हें ग्रुप स्टेज के पहले 3 मैचों में मौका नहीं मिला था. लेकिन इसके बाद 5 मैचों में उन्होंने 6.95 की इकॉनमी से रन देकर 10 विकेट निकाले. बारबाडोस में टीम इंडिया ने पिछले 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था. भारतीय टीम ने इससे पहले साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया था.
 

ये भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने कहा- चूरमा अभी तक नहीं आया तो नीरज चोपड़ा ने किया वादा, बोले- पिछली बार दिल्‍ली में चीनी वाला...

विराट कोहली ने टीम के इस खिलाड़ी को बताया राष्ट्रीय खजाना, कहा- ऐसा खिलाड़ी पीढ़ियों में एक बार आता है

कोहली की अजब कहानी! 16 घंटे की फ्लाइट से भारत आये, मोदी से मिले, नाचे-गाये, इमोशनल किया और फिर देश से बाहर कहाँ चले गये?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share