IND vs ENG, Semifinal : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल करके इंग्लैंड को खदेड़ दिया. अब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना डाली और उसका सामना 29 जून को साउथ अफ्रीका से बारबाडोस में होना है. इस तरह टीम इंडिया के एक बार फिर से आईसीसी ट्रॉफी के करीब पहुंचने पर उसके कप्तान रोहित शर्मा ने मजेदार जवाब दे डाला.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने क्या कहा ?
भारत की बात करें तो साल 2013 के बाद से अभी तक वह कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सका है. जबकि साल 2007 में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा जमाया था. जिसके बाद दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाने के लिए टीम इंडिया अब फाइनल की दहलीज पर आ चुकी है. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,
हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे, हमारी टीम अच्छी स्थिति में है. मैं बस यही उम्मीद कर सकता हूं कि फाइनल में हम अच्छा प्रदर्शन करें.
रोहित की दमदार फॉर्म जारी और भारत के पास बड़ा मौका
रोहित शर्मा की बात करें तो वह इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले 92 रनों की बेमिसाल पारी खेली. जबकि इसके बाद इंग्लैंड के सामने सेमीफाइनल मैच में भी रोहित शर्मा ने 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे भारत ने इंग्लैंड के सामने पहले खेलते हुए 171 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पिच पर टिक नहीं सकी और वह 103 रन और ढेर हो गई. भारत के लिए तीन-तीन विकेट अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने झटके, जबकि भारत के पास अब फिर से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का बड़ा मौका है.
ये भी पढ़ें :-