T20 WC 2024: अमेरिकी खिलाड़ी ने पहले मैच में ही बल्ले से काटा बवाल, तोड़ दिया हर्शल गिब्स का 17 साल पुराना रिकॉर्ड

T20 WC 2024: एरोन जोन्स ने अमेरिका के लिए पहले मैच में बल्ले से गदर काट दिया. इस बल्लेबाज ने 40 गेंदों पर 94 रन ठोके. इसमें उन्होंने 10 छक्के भी लगाए.

Profile

Neeraj Singh

टीम को जीत दिलाने के बाद एरोन जोन्स, शॉट खेलते हर्शल गिब्स

टीम को जीत दिलाने के बाद एरोन जोन्स, शॉट खेलते हर्शल गिब्स

Highlights:

T20 WC 2024: अमेरिका के एरोन जोन्स ने पहले ही मैच में धमाका कर दिया

T20 WC 2024: इस बल्लेबाज ने 40 गेंदों पर 94 रन ठोके

अमेरिका के बल्लेबाज एरोन जोन्स ने रविवार को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में अमेरिका और कनाडा के बीच खेले गए ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के पहले मैच के दौरान पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हर्शल गिब्स का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. 20 वर्षीय खिलाड़ी 40 गेंदों पर 94 रनों पर नाबाद रहा और अपनी टीम को 17.4 ओवर में सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की. क्रीज पर रहने के दौरान जोन्स ने चार चौके और 10 छक्के लगाए.

 

गिब्स के रिकॉर्ड टूटा


टी20 विश्व कप 2024 के पहले मैच में 94 रन बनाकर जोन्स ने टी20 विश्व कप के पहले मैच में रन चेज में सबसे ज्यादा रन बनाने के गिब्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. गिब्स ने 11 सितंबर, 2007 को जोहान्सबर्ग में खेले गए पहले टी20 विश्व कप मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 55 गेंदों पर 90 रन बनाए थे. उस मैच में, उन्होंने साउथ अफ्रीका को 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की थी. टी20 विश्व कप के पहले मैच में सर्वाधिक रन बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने उसी मैच में पहली पारी में 57 गेंदों पर 117 रन बनाए थे. जोन्स का 94 रन का स्कोर अब ऑल-टाइम सूची में केवल गेल के 117 रनों से पीछे है.

 

 

 

गेल से पीछे


जोन्स ने अमेरिका के लिए पहले टी20 विश्व कप मैच में कनाडा के खिलाफ 10 छक्के लगाए, जिससे वह गेल के बाद टी20 विश्व कप के किसी मैच में 10 छक्के लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर भी बन गए. गेल ने अपने करियर में वेस्टइंडीज के लिए टी20 विश्व कप के किसी मैच में दो बार 10 या उससे अधिक छक्के लगाए हैं. 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी 117 रनों की पारी के दौरान, उन्होंने 10 छक्के लगाए, और फिर 16 मार्च को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ 2016 टी 20 विश्व कप मैच के दौरान, उन्होंने 11 बड़े छक्के लगाकर अपने रिकॉर्ड में सुधार किया.

 

टी20 विश्व कप 2024 के पहले मैच में, जोन्स ने एंड्रीस गौस (65) के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रन जोड़े, जिससे उनकी टीम को टी 20 विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज करने में मदद मिली. ऐसे में दाएं हाथ का यह खिलाड़ी अब अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगा और पाकिस्तान (6 जून), भारत (12 जून) और आयरलैंड (14 जून) के खिलाफ ग्रुप ए के बाकी के तीन मैचों में बड़ा प्रदर्शन करना चाहेगा.

 

ये भी पढ़ें:

T20 WC 2024: ऋषभ पंत और संजू सैमसन में कौन है सबसे बेस्ट? सुनील गावस्कर ने दे दिया जवाब, कहा- बैटिंग तो छोड़िए विकेटकीपिंग भी है कमाल

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अमेरिका में बड़ा खतरा, बांग्लादेश को हराने के बाद राहुल द्रविड़ ने जताई चिंता, कहा - मैदान के अंदर...

T20 World Cup Hat-Tricks : ब्रेट ली सहित टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक इन 6 गेंदबाजों ने हैट्रिक से रचा इतिहास, एक भी भारतीय जांबाज नहीं कर सका ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share