T20 WC 2024: रोहित-विराट के ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर ब्रायन लारा का बड़ा बयान, कहा- टॉप में बदलाव करने होते हैं लेकिन...

Lara on Rohit- Virat: ब्रायन लारा ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को आगे भी ओपनिंग करनी चाहिए. दोनों जल्द ही कमाल करने वाले हैं. मैनेजमेंट को फिलहाल छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए.

Profile

Neeraj Singh

मैदान पर ओपनिंग के लिए उतरते रोहित शर्मा और विराट कोहली

मैदान पर ओपनिंग के लिए उतरते रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

Lara on Rohit- Virat: लारा रोहित- विराट की ओपनिंग जोड़ी से खुश हैं

Lara on Rohit- Virat: लारा ने कहा कि टूर्नामेंट के बीच में छेड़छाड़ सही नहीं होगा

Lara on Rohit- Virat: वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा का मानना ​​है कि भारत को रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी के साथ बने रहना चाहिए, भले ही मौजूदा टी20 विश्व कप 2024 में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा हो. मेन इन ब्लू अब तक पूरे टूर्नामेंट में एक मजबूत ओपनिंग के साथ नहीं उतर पाई है. इसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टॉप ऑर्डर में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. कोहली के अब तक के तीन मैचों में स्कोर 1 (5), 4 (3) और 0 (1) रहे हैं.

 

वहीं रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक (37 गेंदों पर 52 रन) के साथ टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह अगले दो मैचों में इस गति को भुना नहीं सके. उन्होंने 13 और 3 रन बनाए. बहरहाल, उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद लारा ने कहा है कि इस ओपनिंग जोड़ी के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जाना चाहिए. लारा ने कहा रोहित और विराट की जोड़ी टीम इंडिया के लिए परफेक्ट है और आने वाले समय में दोनों कमाल का खेल दिखाएंगे. लारा ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें इसी पर टिके रहना चाहिए. अगर आप टॉप ऑर्डर में बदलाव करते हैं तो विराट कोहली को थोड़ा नीचे बल्लेबाजी क्रम में आना होगा और इससे चीजें बिगड़ सकती हैं.''

 

विराट- रोहित से खुश लारा

 

लारा ने आगे कहा कि, "मेरा मानना ​​है कि भारत के पास जो कॉम्बिनेशन है वो ठीक है और मैनेजमेंट को इसका सपोर्ट करना चाहिए. ये जोड़ी जल्द ही टूर्नामेंट में खुद को साबित करेगी. अमेरिका में बल्लेबाजी की परिस्थितियां बहुत अच्छी नहीं थीं. मुझे नहीं लगता कि आपको बदलाव करने की जरूरत है खासकर तब जब आपकी टीम जीत रही हो.

 

इस बीच, भारत ने न्यूयॉर्क में अमेरिका पर सात विकेट से जीत हासिल करके सुपर 8 चरण में प्रवेश कर लिया है. मेन इन ब्लू ने पहले मेजबान को 20 ओवरों में 110/8 पर सीमित किया और फिर सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक (49 गेंदों पर 50*) की बदौलत 18.2 ओवरों में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा किया. रोहित शर्मा की टीम अब फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में शनिवार 15 जून को कनाडा से भिड़ेगी.
 

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान पर महासंकट, बाढ़ के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है बाबर आजम की सेना, जानिए क्या है मामला ?

IND vs USA: 11 पत्रकारों ने अमेरिकी हीरो सौरभ नेत्रवलकर के लिए छोड़ी अर्शदीप सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इतने मिनट तक पूछे गए सवाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share