T20 WC 2024: 'मेरा भाई बन सकता था पाकिस्तान का अगला विराट कोहली', कामरान अकमल का बड़ा दावा, कहा- 'हमारी कोई PR कंपनी नहीं है'

T20 WC 2024: कामरान अकमल ने कहा कि टी20 में प्रदर्शन की बात करें तो विराट कोहली के मुकाबले मेरे भाई उमर के आंकड़े बेहतर हैं. मुझे कल ही इसकी जानकारी मिली.

Profile

Neeraj Singh

अभ्यास के लिए मैदान पर उतरते विराट कोहली, टीवी शो के दौरान कामरान अकमल

अभ्यास के लिए मैदान पर उतरते विराट कोहली, टीवी शो के दौरान कामरान अकमल

Highlights:

T20 WC 2024: कामरान अकमल ने अपने भाई उमर को लेकर बड़ा बयान दिया है

T20 WC 2024: कामरान ने कहा कि उनके भाई के टी20 आंकड़े विराट से बेहतर हैं

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने सुझाव दिया है कि अगर उनके भाई उमर को अच्छा समर्थन मिला होता तो वह पाकिस्तान के विराट कोहली बन सकते थे. पाकिस्तान में एक टीवी शो पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनके भाई उमर को सपोर्ट और बढ़ावा मिला होता तो वह भारत के लिए बेहतरीन बल्लेबाज करने वाले कोहली की तरह ही प्रदर्शन कर सकते थे.  जबकि वो कोहली जितने टैलेंटेड नहीं हैं.

 

रविवार को न्यूयॉर्क में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, जिसमें वह 120 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाए. इससे पहले, डलास में अपने शुरुआती मैच में उन्हें अमेरिका से सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था. लगातार हार का मतलब है कि पाकिस्तान के सुपर 8 में आगे बढ़ने के मौके पहले ही उनके हाथ से निकल चुके थे. ऐसे में अंत में बची हुई उम्मीद आयरलैंड और अमेरिका मुकाबले पर थी लेकिन बारिश के चलते मैच रद्द होने के बाद अब पाकिस्तान पूरी तरह टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है.

 

 

 

मेरे भाई के आंकड़े विराट से बेहतर: कामरान

 

कामरान अकमल ने एक शो में कहा कि, "मुझे आंकड़े कल आए हैं. मैं बात कर रहा हूं उमर की. टी20 में विश्व कप के मैचों मेंउमर और विराट कोहली के आंकड़ों की. उमर विराट कोहली की छोटी अंगुली की तरह है. विराट कोहली का प्रदर्शन और कद ऊपर है. सभी जानते हैं विराट कैसे खिलाड़ी हैं. लेकिन उमर की स्ट्राइक रेट और रन विराट कोहली से ज्यादा बेहतर हैं.

 

कामरान ने आगे कहा कि "हमारी कोई पीआर कंपनी नहीं है. हम अपने आंकड़े सोशल मीडिया पर नहीं फैलाते. अगर ये आंकड़े इन 15 खिलाड़ियों का हिस्सा होते, तो अब तक तबाही आ जाती.  

 

बता दें कि अमेरिका के क्वालीफिकेशन ने पाकिस्तान की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया. पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और अंत में उनकी किस्मत भी साथ नहीं दे पाई.  बाबर आजम की अगुआई वाली टीम को अपने बचे हुए दो मैच बड़ी जीत से जीतने और कनाडा को सात विकेट से हराने की जरूरत थी. लेकिन आयरलैंड और अमेरिका के बीच रद्द हुए मुकाबले में ने ही सबकुछ सामने ला दिया. पाकिस्तान के कोच के रूप में दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन के लिए यह निराशाजनक शुरुआत रही.

 

ये भी पढ़ें :- 

SA vs NEP: नेपाल ने साउथ अफ्रीका को सुपर 8 से पहले दिखाया आईना, मार्करम की टीम ने महज एक रन से जीता आखिरी ग्रुप मैच

बाबर आजम-शाहीन अफरीदी को टीम से निकालने की मांग, पाकिस्‍तान के T20 World Cup से बाहर होने के बाद बोला PAK स्‍टार- ये सोशल मीडिया के किंग हैं

अफगानिस्‍तान को भारत के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले से पहले तगड़ा झटका, मैच विनिंग गेंदबाज T20 World Cup 2024 से बाहर, रिप्‍लेसमेंट की हुई एंट्री

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share