T20 WC 2024 AFG vs NZ: न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज़ किस बदले की कर रहे बात?

T20 WC 2024 AFG vs NZ: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का 14वां मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. न्यूजीलैंड पर जीत के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज़ को 3 साल पुराना बदला याद आ गया. 

Profile

Shrey Arya

रहमानुल्लाह गुरबाज़ खेली 80 रन की पारी

रहमानुल्लाह गुरबाज़ खेली 80 रन की पारी

Highlights:

T20 WC 2024 AFG vs NZ: अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 से हराया

T20 WC 2024 AFG vs NZ: जीत के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज़ को 3 साल पुराना याद आया

T20 WC 2024 AFG vs NZ: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का 14वां मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान ने धमाकेदार तरीके से न्यूजीलैंड को मात दी. इस जीत के हीरो रहे फजलहक फारूकी और राशिद खान. दोनों ने अपनी दमदार गेंदबाजी से कीवी टीम को 84 रन से हराने में अहम भूमिका अदा की. अफगानिस्तान के 159 रन के जवाब में कीवी बल्लेबाज 75 पर ऑलआउट हो गए. इस जीत के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज़ को 3 साल पुराने जख्म की याद आ गई. जिसपर उन्होंने मैच के बाद बताया कि आखिर क्यों अफगानिस्तान की टीम पिछले 3 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ इस जीत का इंतजार कर रही थी.


तीन साल पुराना हिसाब बराबर

 

अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 14वें मैच में न्यूजीलैंड को 84 रन से हराकर 3 साल पुरानी हार का बदला ले लिया है. साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से मात दी थी. जिसके बाद अफगानिस्तान की टीम उस टूर्नामेंट में नॉकआउट की रेस से बाहर हो गई थी. 8 जून की जीत के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने उस हार को याद करते हुए कहा कि हम इसका पिछले 3 साल से इंतजार कर रहे थे.

 

इससे ज़्यादा ख़ास कुछ नहीं है, हम पिछले तीन सालों से इस जीत का इंतज़ार कर रहे थे. हमने उनका सामना किया और उन्होंने हमें हराया, आख़िरकार हमने उन्हें हरा दिया. हमें शुरू से ही खुद पर विश्वास था, हमें भरोसा था कि हम इस प्रतियोगिता में किसी भी टीम को हरा सकते हैं. विकेट आसान नहीं था, स्कोर बहुत अच्छा था, बहुत खुश हूँ.

 

बता दें कि टी20 क्रिकेट के इतिहास में अफगानिस्तान ने न्‍यूजीलैंड पर पहली जीत दर्ज की है. अफगानिस्‍तान की इस वर्ल्‍ड कप में ये लगातार दूसरी जीत है. वहीं दूसरी ओर टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में न्यूजीलैंड की रनों के लिहाज से ये अब तक की सबसे बड़ी हार है.


न्यूजीलैंड की फ्लॉप बैटिंग

 

बात अगर मुकाबले की करें तो पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने 159 रन का टोटल बनाया. अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने 56 गेंद पर 80 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके लगाए. उनके अलावा इब्राहिम जादरान ने भी 41 गेंद पर 44 रन बनाए. 160 के टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम 75 रन ही बना सकी. ग्लेन फिलिप्स (18) और मैट हेनरी (12) को छोड़कर कोई भी दूसरा नाम दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सका. वहीं अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी और राशिद खान ने 4-4 विकेट चटकाए. लगातार 2 मैचों में जीत हासिल करने के बाद अफगानिस्तान की टीम ग्रुप सी में अब टॉप पर हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

AFG vs NZ: राशिद, फारूकी और गुरबाज ने अफगानिस्‍तान को दिलाई हाहाकारी जीत, न्‍यूजीलैंड को 75 पर समेट 84 रन से मारी बाजी

T20 World Cup 2024, IRE vs CAN : कनाडा ने किया बड़ा उलटफेर, 6 गेंद 17 रन के रोमांच में आयरलैंड को रौंदकर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दर्ज की पहली जीत

T20 World Cup 2024 : IND vs PAK मैच से पहले युवराज सिंह के साथ ऋषभ पंत और सिराज ने किया डिनर, पार्टी की तस्वीर हुई वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share