T20 WC 2024: अमेरिका और नेपाल ने ICC के सामने लगाई गुहार, कहा- हमें और क्रिकेट दो, भारत- ऑस्ट्रेलिया का भी किया जिक्र

T20 WC 2024: अमेरिका और नेपाल ने आईसीसी से कहा है कि उन्हें बड़ी टीमों के खिलाफ मैच दें जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड का नाम है. ये दोनों देश और ज्यादा सीखना चाहते हैं.

Profile

Neeraj Singh

मैदान से बाहर जाती अमेरिकी की टीम, हार के बाद निराश नेपाल के सोमपाल

मैदान से बाहर जाती अमेरिकी की टीम, हार के बाद निराश नेपाल के सोमपाल

Highlights:

T20 WC 2024: नेपाल और अमेरिका ने आईसीसी से गुहार लगाई है

T20 WC 2024: दोनों ही देश चाहते हैं कि उन्हें बड़ी टीमों के खिलाफ मैच खेलने को मिले

अमेरिका और नेपाल की क्रिकेट टीमों ने आईसीसी से गुहार लगाई है. दोनों ही देश चाहते हैं कि वो बड़ी टीमों के खिलाफ सीरीज खेलें.टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दोनों टीमों ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया. फिलहाल आईसीसी का जो ढांचा है उसके अनुसार एसोसिएट देश बडी़ टीमों के खिलाफ नहीं खेलते हैं. ऐसे में ये टीमें पीछे रह जाती हैं और फिर जब किसी बड़े टूर्नामेंट में ये टीमें हिस्सा लेती हैं तो बेहद कमजोर साबित होती हैं.

 

अमेरिका और नेपाल दोनों ही टीमें अगले चैलेंज के लिए पूरी तरह तैयार हैं और दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये दिखा दिया है कि आने वाले समय में वो बाकी टीमों के मुकाबले ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेंगी.

 

नेपाल और अमेरिकी की डिमांड


नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित पौडेल ने कारण बताया कि उनकी टीम को क्यों ये मौका मिलना चाहिए. बता दें कि नेपाल की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया. मुझे लगता है कि हमने आज जो मैच खेला है उससे ये पता चलता है कि हम क्रिकेट के लिए बने हैं. जिस तरह हमने गेंदबाजी और बल्लेबाजी की उससे ये साबित होता है कि हम यहीं पर हैं. और इसी से हमें अगले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने में आत्मविश्वास मिलेगा.

 

अमेरिका के उप कप्तान एरोन जोन्स भी ये कह चुके हैं कि उनकी टीम फुल मेंबर टीम के साथ ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहती है. अमेरिका की टीम का ये पहला टी20 वर्ल्ड कप है और टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में पहुंच चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और भी बड़ी टीमों के खिलाफ. इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आती हैं.

 

जोन्स ने आगे कहा कि यहां पर हम खुद को बेस्ट टीमों के खिलाफ टेस्ट करेंगे. ऐसे में देखते हैं कि इसको लेकर क्या होता है. लेकिन अगर ऐसा हुआ तो हमारे लिए ये शानदार होगा. पिछले कुछ सालों से हम वर्ल्ड कप में खेलने के लेकर कह रहे थे. और आज हम वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. हमारे लिए ये बड़ी बात है. हमारे फैंस के लिए भी ये बड़ी बात है क्योंकि अमेरिका की युवा पीढ़ी भी इसे देख रही है और हम देश में क्रिकेट को एक बड़े खेल के रूप में सामने ला सकते हैं. 
 

ये भी पढ़ें:

T20 Blast: पिता ने दर्शकों के बीच पकड़ा कैच तो बेटी ने घर पर मिला दिया फोन, मां को सुनाई कहानी, देखिए दिल खुश करने वाला Video

T20 World Cup 2024 में पाकिस्तान टीम की फजीहत का पर्दा फाश, बाबर-शाहीन के अलावा भी खिलाड़ियों में गुटबाजी, अब हुआ बड़ा खुलासा

T20 WC 2024: IND vs CAN मैच में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, खास दोहरे शतक पर हिटमैन की नज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share