पाकिस्तान टीम की पूरी दुनिया में किरकिरी हो रही है. टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में मिली हार के बाद बाबर आजम की टीम की आलोचना हो रही है. पाकिस्तान के लोग भी अपनी टीम की हार को पचा नहीं पा रहे हैं. अब पाकिस्तान के दिग्गज स्क्रिप्टराइटर, टेलीविजन प्रेजेंटर अनवर मकसूद ने टीम पर अपनी भड़ास निकाली है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने टीम पर तंज कसा. साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को खेले जाने वाले मैच को लेकर भी भविष्यवाणी की. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तानी टीम कर्ज लेने के लिए मजबूरी में हारी. उनके सामने शर्त रखी गई होगी. मकसूद ने कहा-
पाकिस्तान की टीम मजबूरी में हारी है. अभी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से कर्जा मिलना है, नहीं मिला. तो एक ये भी शर्त होगी कि पहले अमेरिका से हारो, फिर पैसे देंगे. वरना और कोई वजह समझ नहीं आती.
पाकिस्तान की टीम अब अपना अगला मैच न्यूयॉर्क में भारत के खिलाफ खेलेगी. दोनों के बीच हाईवोल्टेज मैच का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस मैच को लेकर मकसूद ने कहा-
अब जिन पाकिस्तानियों ने इस मैच के टिकट खरीदे हुए हैं. मेरे ख्याल से वो आधी कीमत में टिकट बेचेंगे.कोई ले लो.
सुपर ओवर में हारी टीम
अनवर मकसूद पाकिस्तान टीम की हार से काफी निराश हैं. उन्हें अब बाबर आजम की टीम से ज्यादा उम्मीद भी नहीं है. अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच की बात करें तो बाबर आजम की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 159 रन बनाए थे. जवाब में मेजबान ने भी 20 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाए. इसके बाद दोनों के बीच खेले गए सुपर ओवर में अमेरिका ने पाकिस्तान को 19 रन का टारगेट दिया. पाकिस्तान की टीम जवाब में 13 रन ही बना पाई.
ये भी पढ़ें-