Virat Kohli stats in West Indies: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का बल्ला पहले 3 मैचों में शांत रहा है. कोहली आयरलैंड के खिलाफ 1 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन और यूएसए के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे. विराट इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. उनकी खराब फॉर्म के कारण भारत की शुरुआत पर भी असर पड़ रहा है. लेकिन सुपर 8 के मुकाबलों में भारतीय फैंस को कोहली का विराट रूप देखने को मिल सकता है. टी20 मैचों में वेस्ट इंडीज की पिचों पर विराट कोहली के आंकड़े दमदार हैं. यही वजह है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी को अब कोहली के पुराने फॉर्म की कमी नहीं खलने वाली.
ADVERTISEMENT
वेस्ट इंडीज में चलेगा कोहली का बल्ला
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है. 15 जून को कनाडा के खिलाफ उसे अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलना है. फिर सुपर 8 के सारे मुकाबले भारतीय टीम वेस्ट इंडीज में खेलने वाली है. टी20 में कैरेबियाई पिचों पर कोहली को आंकड़े अच्छे हैं. विराट ने वेस्टइंडीज में अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इन 3 मैचों में उन्होंने 37.33 की औसत के साथ 112 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 141.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 112 रन आए हैं. टी20 में कैरेबियाई पिचों पर कोहली का बेस्ट स्कोर 59 रन है. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम 4113 रन के साथ टॉप पर हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा 4042 रन के साथ दूसरे और पॉल स्टर्लिंग 3600 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
बाबर आजम - 4113 रन
विराट कोहली - 4042 रन
रोहित शर्मा - 4042 रन
पॉल स्टर्लिंग - 3600 रन
टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ किया था. इस मैच में रोहित की सेना ने 8 विकेट से बाजी मारी थी. दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रन से पीटा. तीसरे मैच में उन्होंने यूएसए को 7 विकेट से हराकर सुपर-8 में अपनी जगह बना ली.
ये भी पढ़ें :-
MS Dhoni Charity: फौजी, युवा खिलाड़ी और बच्चे, धोनी ने इन तरीकों से जरूरतमंदों को दिया सहारा