T20 World Cup 2024: USA vs IRE मैच धुलने का रोना रोने वाले पाकिस्तानी फैंस को वसीम जाफर ने दिखाया आईना, 6 जून के दर्द को फिर कुरेदा

T20 World Cup 2024 USA vs IRE: वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया है जिसे देखकर पाकिस्तानी फैंस को मिर्ची लग जाएगी. जाफर ने पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की असली वजह बताई.

Profile

Shrey Arya

नसीम शाह और शाहीन अफरीदी

नसीम शाह और शाहीन अफरीदी

Highlights:

USA vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुआ पाकिस्तान

USA vs IRE: वसीम जाफर ने बताई पाकिस्तान के बाहर होने की वजह

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का सफर ग्रुप स्टेज में खत्म हो गया. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने पहले 3 में से 2 मुकबालों में हार का मुंह देखा. फिर रही सही कसर यूएसए और आयरलैंड के मैच में बारिश ने पूरी कर दी है. पाकिस्तानी फैंस टीम के खराब खेल की बजाय बारिश को बाहर होने की असली वजह बता रहे हैं. अब भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया है जिसे देखकर पाकिस्तानी फैंस को मिर्ची लग जाएगी. वसीम जाफर ने पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की असली वजह बताई है.

 

अमेरिका से हार कर बाहर हुआ पाकिस्तान

 

टी20 विश्व कप 2024 के पहले मैच में ही पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. शर्मनाक बात यह है कि इस मैच में वह यूएसए से हारे थे. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की अगली भिड़ंत भारत से हुई थी. जहां पर उन्हें 6 रन से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद कनाडा के खिलाफ उन्होंने अपनी पहली जीत हासिल की. इस जीत के बाद पाकिस्तान के लिए सुपर 8 की उम्मीदें जिंदा थीं. लेकिन यूएसए और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच में बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया. वर्ल्ड कप से पाकिस्तान के बाहर हो जाने के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने 'एक्स' पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसे देखकर फैंस को मिर्ची लग गई.

 

 

वसीम जाफर ने लिखा, ''आम धारणा से अलग, पाकिस्तानी टीम इसलिए बाहर नहीं हुआ क्योंकि अमेरिका वर्सेस आयरलैंड मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. वे इसलिए बाहर हुए क्योंकि पाकिस्तान अमेरिका से हार गया.''

बता दें कि पाकिस्तान को सुपर-आठ स्टेज में जाने के लिए यह जरूरी था कि आयरलैंड अपना मुकाबला अमेरिका से हार जाए. लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द होने से अमेरिका को एक अंक मिला और वह पांच अंकों के साथ सुपर-आठ के लिए क्वालीफाई कर गई. जबकि दूसरी ओर साल 2009 की चैंपियन पाकिस्तान के लिए अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 समाप्त हो चुका है. 
 

ये भी पढ़ें:

SA vs NEP: नेपाल ने साउथ अफ्रीका को सुपर 8 से पहले दिखाया आईना, मार्करम की टीम ने महज एक रन से जीता आखिरी ग्रुप मैच

बाबर आजम-शाहीन अफरीदी को टीम से निकालने की मांग, पाकिस्‍तान के T20 World Cup से बाहर होने के बाद बोला PAK स्‍टार- ये सोशल मीडिया के किंग हैं

अफगानिस्‍तान को भारत के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले से पहले तगड़ा झटका, मैच विनिंग गेंदबाज T20 World Cup 2024 से बाहर, रिप्‍लेसमेंट की हुई एंट्री

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share