WI vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्ट इंडीज का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद अब वेस्ट इंडीज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. कैरेबियाई टीम के बाहर होने के साथ ही इस टूर्नामेंट के इतिहास में पिछले 17 साल से जारी अनचाहा ट्रेंड अभी भी बना हुआ है. साल 2007 से लेकर अबतक होस्ट टीम इस टूर्नामेंट को जीत नहीं पाई है. वेस्ट इंडीज की टीम साल 2012 और 2016 में इस टी20 वर्ल्ड कप की चैपिंयन बन चुकी है. लेकिन अब तक उसने अपने घर पर इस मुकाम को हासिल नहीं किया है.
ADVERTISEMENT
17 साल से नहीं जीती होस्ट टीम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्ट इंडीज और यूएसए में किया गया है. हर बार कि तरह इस बार भी होस्ट नेशन ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा पाया. मौजूदा टूर्नामेंट से यूएसए और वेस्ट इंडीज दोनों ही टीमें बाहर हो गई हैं. अमेरिका की टीम 23 जून को इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गई थी. वहीं वेस्ट इंडीज की टीम भी 24 जून को साउथ अफ्रीका के हाथों हारकर बाहर हो गई है. साल 2007 से कुल मिलाकर इस टूर्नामेंट के 8 एडिशन खेले जा चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस टूर्नामेंट का 9वां सीजन है. मतलब यह है कि हर बार की तरह इस बार भी यह ट्रेंड जारी रहने वाला है. वैसे खास बात यह है कि वनडे वर्ल्ड कप में पहले 9 एडिशन के दौरान भी होम टीम ने खिताब नहीं जीता था. 10वें एडिशन में यह सिलसिला टीम इंडिया ने ही तोड़ा था. उसके बाद से लगातार तीन सीजन तक होस्ट नेशन ने ही वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. साल 2023 में टीम इंडिया ऐसा करने में नाकाम रही.
बात अगर वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका के मुकाबले की करें तो पहले बैटिंग करते हुए वेस्ट इंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे. दूसरी पारी के दौरान बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रन का टारगेट मिला. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 16.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 124 रन बनाए. इस जीत के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. वहीं वेस्ट इंडीज के लिए इस टूर्नामेंट में उनका सफर खत्म हो गया है.
ये भी पढ़ें :-