WI vs AFG: वेस्ट इंडीज ने पिछले 5 महीने और 8 मुकाबलों में नहीं देखा हार का मुंह, सुपर-8 से पहले जीत के रथ पर सवार कैरेबियाई टीम

WI vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में वेस्ट इंडीज और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच में वेस्ट इंडीज ने 104 रन से बाजी मारी.

Profile

Shrey Arya

वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम

वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम

Highlights:

WI vs AFG: वेस्ट इंडीज ने अफगानिस्तान को 104 से हराया

WI vs AFG: इस जीत के साथ वेस्ट इंडीज ने 3 बड़े रिकॉर्ड्स बनाए

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में वेस्ट इंडीज और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच में वेस्ट इंडीज ने 104 रन से बाजी मारी. वेस्ट इंडीज के लिए यह इस टूर्नामेंट में उनकी चौथी जीत थी. इसका मतलब यह कि कैरेबियाई टीम ने बिना कोई मैच गंवाए सुपर 8 में एंट्री मारी है. इतना ही नहीं टी20 इंटरनेशनल में तो वेस्ट इंडीज ने पिछले 5 महीने में एक बार भी हार का मुंह नहीं देखा है. अफगानिस्तान के खिलाफ कुल मिलाकर वेस्ट इंडीज की 
टीम ने 3 बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं. तो चलिए आपको भी उनके बारे में बताते हैं.

 

जीत के रथ पर सवाल वेस्ट इंडीज

 

वेस्ट इंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 218 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 16.2 ओवर में 114 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ टी20 क्रिकेट में वेस्ट इंडीज ने लगातार सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने के मामले में अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. यह फरवरी 2024 से टी20 में वेस्ट इंडीज की लगातार 8वीं जीत थी. इससे पहले उन्होंने साल 2012 से 2013 के बीच लगातार 7 मुकाबले जीते थे. साल 2015 में वेस्ट इंडीज ने लगातार 5 टी20 मैचों में जीत हासिल की थी.

 

T20I में वेस्टइंडीज के लिए सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक

 

8 जीत* - साल 2024 
7 जीत - साल 2012 से 2013 
5 जीत - साल 2017 
4 जीत - साल 2015 से 2016

 

वेस्ट इंडीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भी यह सबसे बड़ी स्ट्रीक है. मौजूदा टूर्नामेंट में वह लगातार 4 मुकाबले जीत चुके हैं. इससे पहले उन्होंने 2012, 2014 और 2016 में लगातार 3 जीत की अपनी बेस्ट स्ट्रीक बनाई थी. इनमें से वह साल 2012 और 2016 में चैंपियन भी बने थे.

 

T20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक

 

साल 2024 - 4 जीत 2012 में 3 (चैंपियन) 
साल 2014 - 3 जीत (सेमीफाइनलिस्ट) 
साल 2016 - 3 जीत (चैंपियन)

 

पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन

 

वेस्ट इंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 92 रन जोड़ दिए थे. पहले यह रिकॉर्ड नेदरलैंड्स के नाम था. नेदरलैंड्स ने 2014 में आयरलैंड के खिलाफ पावर-प्ले में 91 रन बनाए थे.

 

वेस्ट इंडीज vs अफगानिस्तान - 92 रन, 2024
नेदरलैंड्स vs आयरलैंड - 91 रन, 2014

 

वैसे कुल मिलाकर यह मुकाबला वेस्ट इंडीज और अफगानिस्तान के लिए डेड-रबर था. दोनों टीमों ने सुपर-8 में पहले ही अपनी जगह बना ली है. सुपर - 8 में उन्हें अपने अभियान का आगाज 20 जून से करना हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

T20 World Record: वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में ठोका टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, इस टीम का रिकॉर्ड तोड़ मचाई तबाही

AFG vs WI: 6,6,6...निकोलस पूरन ने एक ओवर में ठोके 36 रन, देखते रह गए अजमतुल्लाह, युवराज सिंह की बराबरी की

NZ vs PNG: ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए खेला आखिरी टी20 मैच तो भावुक हुए केन विलियमसन, कहा- काफी दुख हो रहा है कि..

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share