क्रिकेट में विकेटकीपर का रोल बेहद अहम होता है. फील्डर और गेंदबाजों के लिए विकेटकीपर ही सबकुछ होता है. अक्सर मैदान पर जब खिलाड़ी पस्त हो जाते हैं तो वो विकेटकीपर ही होता है जो विकेट के पीछे से खिलाड़ियों को मोटिवेट करता है. इसके अलावा बल्लेबाज कैसी बैटिंग कर रहा है और उसकी कमजोरी क्या है ये कप्तान को विकेटकीपर ही बताता है. इसमें कोई दो राय नहीं कि एमएस धोनी अपनी कप्तानी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन धोनी बैटिंग, कीपिंग और स्किल्स के लिए भी जाने जाते हैं.
ADVERTISEMENT
जैसे जैसे क्रिकेट बदलता गया डीआरएस सिस्टम भी आ गया. ऐसे में इसमें भी विकेटकीपर का रोल सबसे ज्यादा अहम हो गया. बल्लेबाज आउट है, आवाज आई है या नहीं. ये सबकुछ विकेटकीपर ही बताता है जिसके बाद कप्तान पर निर्भर करता है कि वो डीआरएस ले या नहीं. वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी टीम के लिए यही रोल निभा रहे हैं.
पूरन ने किए ग्लव्स से इशारे
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 181 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. और विकेट के पीछे से पूरन गेंदबाज अकील हुसैन को अलग अलग इशारे कर रहे थे. ये इशारे वो अपने ग्लव्स के जरिए कर रहे थे. ऐसे में अब इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें इशारा करते हुए देखा गया. जैसे की पूरन जब अपने दोनों ग्लव्स को एक साथ मार रहे थे तो इसका मतलब हुसैन ऑर्थोडॉक्स लेफ्ट आर्म स्पिन फेंक रहे थे. वहीं जब वो एक बार दोनों ग्लव्स मार रहे थे तो इसका मतलब उन्हें आर्म बॉल डालना है जो तेज होती है. क्रिकेट में बेहद कम बार किसी विकेटकीपर को अपने ग्लव्स से गेंदबाज को इशारा करते हुए देखा गया है. लेकिन बेसबॉल में ये आम बात है.
बता दें कि बेसबॉल में एक विकेटकीपर कई तरह के इशारे करता है. ये इशारे वो पिचर को करता है. एक अंगुली मतलब फैसबॉल, दो अंगुली मतलब कर्वबॉल और तीन मतलब स्लाइडर. ऐसे में पूरन ने भी बेसबॉल का ही तरीका अपनाया. हालांकि उन्हें कोई फायदा तो नहीं हुआ. लेकिन आगे के मैचों में उन्हें फायदा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT










