WI vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. ग्रुप स्टेज में टूर्नामेंट की पिच को बल्लेबाजी के लिहाज में मुश्किल माना जा रहा था. लेकिन इन्हीं पिच पर बल्लेबाजों ने छक्के जड़ने के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं. कुछ दिनों पहले ही निकोलस पूरन वर्ल्ड कप के एक सिंगल एडिशन में सबसे ज्यादा 17 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. अब उनकी टीम वेस्ट इंडीज ने भी इस मामले में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वेस्ट इंडीज की टीम टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीम बन गई है. यह रिकॉर्ज उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में बनाया है. कैरेबियाई टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.
ADVERTISEMENT
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्ट इंडीज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. कैरेबियाई टीम इस टूर्नामेंट के एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बन गई है. मौजूदा सीजन में उनके बल्लेबाजों ने टोटल 62 छक्के जड़ दिए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2010 में 57 छक्के लगाए थे. नंबर तीन और चार पर एक बार फिर से कैरेबियाई टीम ही हैं. उन्होंने 2012 के एडिशन में 49 और 2016 में 43 छक्के लगाए थे. अमेरिका ने 2024 में 42 छक्के लगाए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के
वेस्ट इंडीज - 62 (2024)
ऑस्ट्रेलिया - 57 (2010)
वेस्ट इंडीज - 49 (2012)
वेस्ट इंडीज - 43 (2016)
अमेरिका - 42 (2024)
बात अगर मुकाबले की करें तो पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे. लेकिन बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रन का टारगेट मिला. जवाब में अफ्रीकी टीम ने 16.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए. इस जीत के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. वहीं वेस्ट इंडीज के लिए इस टूर्नामेंट में उनका सफर खत्म हो गया है.
ये भी पढ़ें :-