T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुसीबत, कप्तान फिंच सहित तीन खिलाड़ी चोट से परेशान

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के दौरान जहां पहले श्रीलंका की टीम चार चोटिल खिलाड़ियों से परेशान थी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के दौरान जहां पहले श्रीलंका की टीम चार चोटिल खिलाड़ियों से परेशान थी. वहीं अब मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया भी खिलाड़ियों के चोटिल होने से काफी परेशान है. ऑस्ट्रेलिया को अब सुपर-12 स्टेज में अपना अंतिम मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. लेकिन उसके लिए आयरलैंड के खिलाफ पिछले मैच के दौरान कप्तान एरॉन फिंच, टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस को सोमवार को ब्रिसबेन में आयरलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की 42 रन की जीत के दौरान पैर की मांसपेशियों में खिंचाव का सामना करना पड़ा था.


गौरतलब है कि फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आयरलैंड के खिलाफ 63 रन बनाए. लेकिन इसके बाद फिंच मैदान में जहां असहज दिखे तो ऑलराउंडर डेविड और स्टोइनिस मैदान में नहीं उतरे. फिंच का बुधवार को यहां टीम के फिटनेस स्टाफ और मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली की मौजूदगी में फिटनेस परीक्षण हुआ. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चिंता फिंच की चोट है क्योंकि यह 35 वर्षीय खिलाड़ी पहले ही पैर की मांसपेशियों में चोट की समस्या से परेशान रहा है.

 

फिंच की जगह वेड होंगे कप्तान 
अब अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से फिंच अगर बाहर हो जाते हैं तो विकेटकीपर मैथ्यू वेड अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे. फिंच के आयरलैंड के खिलाफ मैदान से बाहर जाने के बाद भी वेड ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई थी. ऐसी स्थिति में युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन सलामी बल्लेबाज के रूप में फिंच की जगह ले सकते हैं.

 

छक्के लगाने का अभ्यास कर रहे हैं ग्रीन
चोटिल जोश इंग्लिस की जगह टीम में शामिल किए गए ग्रीन ने करेन रोल्टन ओवल में बीच के विकेट पर अभ्यास किया और इस दौरान कई बड़े छक्के लगाए सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को शुक्रवार को अफगानिस्तान को हराना होगा. आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की नेट रन रेट माइनस 0.304 है लेकिन अब भी यह इंग्लैंड (0.239) और न्यूजीलैंड (2.233) से कम है. तीनों टीम के चार मैच के बाद समान पांच अंक हैं.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share