भुवनेश्वर कुमार ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए दी 'कुर्बानी', छोड़ा सोशल मीडिया

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टी-20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) और उससे जुड़ी खुद की तैयारियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) और उससे जुड़ी तैयारियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया. भुवनेश्वर ने कहा कि वह टी20 विश्वकप 2022 के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बना कर रख रहे हैं. इससे उन्हें बाहरी फिजूल की बातों को किनारे रख कर अपने प्रदर्शन पर ध्यान देने में मदद मिल रही है. भुवनेश्वर ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में अपने विश्व कप अभियान की अच्छी शुरुआत की है, उन्होंने अब तक 7 ओवरों में कुल 31 डॉट गेंदें फेंकी हैं. 

 

भुवनेश्वर कुमार विश्व कप से पहले काफी दबाव में थे, क्योंकि एक तो पहले ही एशिया कप में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और दूसरा यह कि उन्हें जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को लीड करने की जिम्मेदारी भी संभालनी थी. भुवनेश्वर एशिया कप में अंतिम ओवरों के समय काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने एशिया कप के सुपर-4 राउंड के दौरान 19वें ओवर में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ जमकर रन लुटाए थे.

 

भुवनेश्वर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज तो खेली थी लेकिन इसके बाद वह बेंगलुरु चले गए थे. यही वजह रही कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब ऐसा लग रहा कि ब्रेक से वापसी के बाद भुवनेश्वर को काफी मदद मिल रही है. भुवनेश्वर ऑस्ट्रेलिया में अब तक गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. भुवनेश्वर ने सिडनी में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'विश्व कप के दौरान मैं खुद को सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रखता हूं और मुझे नहीं पता कि वहां पर क्या लिखा जा रहा है, क्योंकि यह सोशल मीडिया ही है जिससे आप इन सभी चीजों को जानते हैं.'

 

अपनी वापसी पर कही बड़ी बात
अपनी शानदार वापसी के बारे में बोलते हुए भुवनेश्वर ने कहा, 'यह समझना महत्वपूर्ण है कि उतार-चढ़ाव खेल का हिस्सा हैं और ध्यान बनाए रखना सफलता का रास्ता, खासकर टी20 में जो गेंदबाजों के लिए बेहद कठिन है'. इसके साथ-साथ एशिया कप पर उन्होंने कहा, 'पिछले कई सालोंमें यह एक खराब टूर्नामेंट था जो अब खत्म हो चुका है.' 

 

अपनी आलोचनाओं पर भी भुवनेश्वर ने बताया, 'मीडिया और कमेंटेटर्स डेथ ओवर की गेंदबाजी पर बहुत कुछ कह रहे हैं, लेकिन एक टीम के रूप में, हम जानते थे कि उतार-चढ़ाव आएंगे, टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है जो गेंदबाजों और यहां तक ​​​​कि बल्लेबाजों के लिए भी मुश्किल हो सकता है. लेकिन एशिया कप एक बड़ा इवेंट था, तो इसलिए लोग भी आपका उतना ही बड़ी आकलन करते हैं.'

 

भुवनेश्वर ने की अर्शदीप की तारीफ
इसी बातचीत में भुवनेश्वर ने अर्शदीप की भी तारीफ की, उन्होंने कहा, 'वह अपने डेब्यू के बाद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह हमेशा पूछते रहते हैं कि किस तरह का ट्रैक होगा और बल्लेबाज इस ट्रैक पर किस तरह के शॉट खेलेंगे. वह अपने पहले टी-20 विश्वकप के लिहाज से वास्तव में अच्छा कर रहे हैं.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share