राशिद खान का धूम-धड़ाका फिर भी हारा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया जीतकर भी फंसा, सेमीफाइनल में जाना मुश्किल

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर्स में राशिद खान की तूफानी पारी के खतरे के बावजूद अफगानिस्तान को हराकर ग्रुप स्टेज में अपने अभियान की समाप्ति जीत के साथ की.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर्स में राशिद खान की तूफानी पारी के खतरे के बावजूद अफगानिस्तान को हराकर ग्रुप स्टेज में अपने अभियान की समाप्ति जीत के साथ की. उसने अफगान टीम को चार रन से मात दी. लेकिन इस जीत के बाद भी उसका सेमीफाइनल में जाना तय नहीं है. अफगानिस्तान को जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य मिला लेकिन उसके मिडिल ऑर्डर की नाकामी ने उसे जीत के दो अंक नहीं लेने दिए. राशिद खान ने 23 गेंद में तीन चौकों और चार छक्कों से 48 रन की विस्फोटक पारी खेली. अफगानिस्तान को इस टूर्नामेंट में एक भी जीत नहीं मिली और वह ग्रुप 1 में सबसे नीचे रहा.

 

इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल ने 32 गेंद में नाबाद 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 168 रन ही बनाने दिए. मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के जड़े. उनके अलावा मिचेल मार्श ने 45 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 25 रन का योगदान दिया.  अफगानिस्तान ने अंतिम पांच ओवर में कसी गेंदबाजी से गत चैम्पियन को 200 के आसपास नहीं पहुंचने दिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नहीं खेले. ये दोनों चोटिल हैं. फिंच की जगह मैथ्यू वेड ने कप्तानी संभाली.

 

ऑस्ट्रेलिया ने भले ही ग्रुप स्टेज का खात्मा जीत के साथ किया है लेकिन उसका सेमीफाइनल में जाना अभी फंसा हुआ है. अगर वह अफगानिस्तान को 112 रन से कम के स्कोर पर रोक देता तब वह सेमीफाइनल में जीत जाता. अगर 5 नवंबर को श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराया तब ही उन्हें अंतिम-4 का टिकट मिलेगा. इससे उलट नतीजा आने पर इंग्लैंड आगे चला जाएगा.

 

 

गुरबाज की तूफानी बैटिंग

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने उस्मान गनी (2) को तीसरे ही ओवर में गंवा दिया लेकिन रहमानुल्लाह गुरबाज ने आतिशी शॉट खेलते हुए ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों को दबाव में ला दिया. उन्होंने 17 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों से 30 रन की पारी खेली. केन रिचर्डसन की एक धीमी गेंद को उड़ाने की कोशिश में वे डेविड वॉर्नर के हाथों लपके गए. यह विकेट 40 के स्कोर पर गिरा. इसके बाद इब्राहिम जादरान और गुलबदीन नईब ने तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा. इब्राहिम ने जहां सतर्कता बरती वहीं गुलबदीन ने आक्रामक शॉट लगाए.

 

मिडिल ऑर्डर बिखरा

ग्लेन मैक्सवेल के एक सटीक थ्रो ने इस जोड़ी को तोड़ा. नईब इस थ्रो का शिकार हुए. उन्होंने 23 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से 39 रन की पारी खेली. अगली ही गेंद पर इब्राहिम बड़े शॉट की कोशिश में मिचेल मार्श को कैच दे बैठे. उन्होंने 33 गेंद में दो चौकों से 26 रन बनाए. नजीबुल्लाह जादरान खाता भी नहीं खोल पाए और जैंपा के दूसरे शिकार बने. कप्तान मोहम्मद नबी भी अगले ओवर में जॉश हेजलवुड की गेंद पर एक रन बनाकर चलते बने. इससे अफगानिस्तान ने नौ गेंद में चार विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर दो विकेट पर 99 रन से छह विकेट पर 103 रन हो गया.  

 

अंत में राशिद ने कुछ शानदार शॉट लगाए और दार्विश रसूली के साथ तेजी से 28 गेंद में 45 रन की भागीदारी की जिससे अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिये 22 रन चाहिए थे. राशिद ने अंतिम ओवर में स्टोइनिस पर दो चौके और एक छक्का जड़ा लेकिन जीत से महरूम रह गए.

 

ऑस्ट्रेलिया की पारी का हाल

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके बाद टीम ने कैमरन ग्रीन का विकेट जल्दी गंवा दिया. डेविड वॉर्नर (18 गेंद में 25 रन) और मार्श (30 गेंद में 45 रन) ने अपने स्ट्रोक्स से रन गति बढ़ायी. लेकिन छठे ओवर में फॉर्म में चल रहे वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के विकेट गिरने से पावरप्ले में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 53 रन हो गया. नवीन उल हक की ऑफ कटर ने वॉर्नर को बोल्ड किया जबकि स्मिथ तीन गेंद बाद पगबाधा हुए. मार्श फिर स्लॉग स्वीप करने के प्रयास में मुजीबुर रहमान की गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज को कैच देकर आउट हुए जिससे 11वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 86 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. 

 

फिर मैक्सवेल और स्टोइनिस ने पांचवें विकेट के लिये महज 29 गेंद में 53 रन की साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर में इजाफा किया. मैक्सवेल शानदार फॉर्म में दिख रहे थे, वह अफगानिस्तान के गेंदबाजों पर कट शॉट, पुल शॉट लगाकर चौके लगा रहे थे. हालांकि स्टोइनिस अपनी ‘टाइमिंग’ में जूझते नजर आये. स्टोइनिस ने अपनी 21 गेंद की पारी के दौरान महज दो छक्के जड़े और फिर राशिद खान की गेंद पर उस्मान गनी को बैकवर्ड प्वाइंट पर आसान कैच देकर पवेलियन लौट गये. कार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड भी ज्यादा देर नहीं टिक सके, उन्हें फजलहक फारुकी ने यॉर्कर से आउट किया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर में चार विकेट पर 133 रन था. टीम ने इसी तरह विकेट गंवाना जारी रखा जिससे लय नहीं बन सकी और मैक्सवेल के लिये चौके लगाना मुश्किल हो गया.

 

मैक्सवेल ने अंतिम ओवर में फारुकी पर चौका जड़कर 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और अंतिम गेंद को भी चौके के लिये भेजकर यह स्कोर बनाने में मदद की. अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके. फजलहक फारूकी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने 29 रन देकर दो विकेट हासिल किये.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share