इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) फाइनल में जहां पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को दूसरा झटका लगा है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान घुटने में चोट लगा बैठे. जिसके बाद वह फाइनल में गेंदबाजी भी नहीं कर सके और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. अब जानकारी सामने आई है कि वह जनवरी 2023 तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह हारिस रऊफ पाकिस्तान के लिए घर में 2022 दिसंबर और 2023 जनवरी में होने वाली इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आ सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ऐसे चोटिल हुए शाहीन
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज करते समय इंग्लैंड के सामने 137 रन बनाए थे. ऐसे में इंग्लैंड की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तभी मेलबर्न के मैदान पर पारी के 11वें ओवर में हैरी ब्रूक का कैच लपकने के दौरान शाहीन चोटिल हो गए थे. इस कैच को पकड़ते समय शाहीन का घुटना मुड़ गया था. हालांकि इसके बावजूद कप्तान बाबर आजम ने मैच में इंग्लैंड की पकड़ बनती देख शाहीन को पारी का 16वां ओवर दिया मगर वह एक गेंद फेंक कर फिर से कराहते नजर आए. ऐसे में इसके बाद शाहीन मैच से बाहर हो गए और पाकिस्तान को भी हार मिली. इस तरह शाहीन की चोट पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी चोट का आकलन करने में समय लगेगा और वह दुबई के रास्ते से होते हुए पाकिस्तान को लौटेंगे.
बता दें कि शाहीन अफरीदी के घुटने की चोट पुरानी है. इसी साल श्रीलंका के खिलाफ गॉल में टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते समय शाहीन का घुटना चोटिल हो गया था. इसके बाद उन्हें कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. जबकि इसी चोट के चलते शाहीन अफरीदी 2022 सितंबर माह में एशिया कप के दौरान भी नजर नहीं आए थे. ऐसे में फिट होकर शाहीन ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार वापसी की और अधिकतर अपने पहले ओवर में विकेट लेते भी नजर आए. जिसके चलते उन्होंने अपने 7 मैचों में कुल 11 विकेट चटकाए. मगर अब घुटने की चोट फिर से समस्या बन गई है.