Exclusive: हरभजन ने आमिर को बताया क्रिकेट पर धब्‍बा, इमरान खान से की अपील- ऐसे बच्‍चों को तमीज सिखाने के लिए स्‍कूल खोलें

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप में 10 विकेट से बड़ी जीत के बाद कुछ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर फूले नहीं समा पा रहे हैं. हमेशा हार झेलने वाले पाकिस्तान को जब पहली बार जीत मिली तो सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस समेत उनके क्रिकेट पंडित और दिग्गजों ने शर्मनाक बयानबाजी की जंग सी छेड़ दी. उनका कुछ उसी तरह हाल था, जैसे हिंदी में एक कहावत है कि धन पाए सो बौराए और धतूरा पाए सो बौराए..इस तरह पाकिस्तानी आवाम के लिए यह जीत ऐसे धन के समान थी कि सभी जीतने के बाद जुबानी जंग के मैदान में उतर गए और भारत को कोसने लगे. इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने भारत के स्पिनर हरभजन सिंह (भज्जी) से सोशल मीडिया पर पंगा ले लिया. जिस पर हरभजन ने उन्हें करारा जवाब  देकर उनकी बोलती भी बंद कर डाली. ऐसे में अब हरभजन सिंह ने इस मामले पर आज तक के 'अब कप हो जाए' कार्यक्रम में आमिर जैसे खिलाड़ियों को न सिर्फ क्रिकेट पर धब्बा बताया बल्कि उन्हें सुधारने की अपील भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से कर डाली.


हरभजन ने कार्यक्रम में कहा, "देखिए पहली बात तो यह है की मेरी और शोएब अख्तर की जो भी बात चलती है या, एक-दूसरे की टांग खीचते है. वो अलग चीज है. हम दोनों एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं और कई शो भी हमने साथ में किए हैं. इसलिए मेरे और उसके बीच चीजें अलग तरह की हैं. लेकिन ये मोहमम्द आमिर कौन है. इन्हें कौन जानता है क्या ये वही आमिर हैं जो लॉर्ड्स में फिक्सिंग में पकड़े गए थे. इन्होने गिने-चुने मैच अपने देश के लिए खेले होंगे और पैसों के लिए अपने देश को भी धोखा दिया. इसलिए मेरे विचार से ऐसे लोग तो क्रिकेट के लिए धब्बा है. इनके मुंह लगना तो उसी तरह है जैसे की कीचड़ में पैर डालो तो छींटे आपके उपर भी आती है."

 

हरभजन ने आगे कहा, "मजाक-मजाक में बात शुरू हुई थी. फिर ऐसे करते-करते वो शायद एक स्तर जो होता है वह पार कर गए थे. इसलिए मुझे यह बताना ही पड़ा कि वह किस किस्म का आदमी है और  उसने क्या किया है. मैं तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कहना चाहूंगा कि वह आमिर जैसे लड़कों के लिए स्कूल खुलवाएं और उन्हें वहां तमीज सिखाई जाए कि बड़ो से या किसी से कैसे बात करनी है. और इन जैसे लोगों से और क्या ही उम्मीद की जा सकती है."

 

ऐसे शुरू हुआ था विवाद 
दरअसल, विवाद को आमिर ने ही उकसाया था जब उन्होंने ट्विटर पर भज्जी से पूछा कि, क्या हार के बाद उन्होंने अपना टीवी तोड़ा? इसके जवाब में भज्जी ने ट्वीट कर कहा कि, अब तुम भी बोलोगे. ये 6 की लैंडिंग तुम्हारे घर के टीवी पर तो नहीं हुई थी? कोई नहीं होता है, दिन के अंत में ये बस एक क्रिकेट मैच ही तो है. इसके बाद आमिर ने साल 2006 का वीडियो शेयर कर आग में घी डालने का काम किया. ये वीडियो उस मैच का था जब भज्जी को साल 2006 के लाहौर टेस्ट में लगातार 4 छक्के पड़े थे.

 

आमिर ने ट्वीट करते हुए कहा, "भज्जी मैं आपके गेंदबाजी के विडियो देख रहा था जब टेस्ट क्रिकेट में शाहिद अफरीदी ने आपकी चार गेंदों पर चार छक्के मारे थे. चार गेंद में चार छक्के पड़ सकते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में मार खाना थोड़ा शोभा नहीं देता." आमिर के इस ट्वीट पर हरभजन ने जबरदस्त पलटवार किया और कहा कि लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था ? कितना लिया किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? इस खूबसूरत खेल को बदनाम करने के लिए आपको और आपके अन्य समर्थकों पर शर्म आती है. इस तरह दोनों के बीच ट्वीट डर ट्वीट होते रहे और हरभजन ने आखिरी में करार जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी.

 

हरभजन ने अंत में कहा, 'चल दफा हो जा' 
हरभजन ने अंत में कहा था कि अपने अवैध बॉलिंग एक्शन को लेकर क्या कहना चाहोगे. जिसके जवाब में भज्जी ने अंत में एशिया कप का वो वीडियो डाला जिसमें उन्होंने आमिर को छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई थी. इस पर भज्जी ने लिखा कि, फिक्सर को सिक्सर...आउट ऑफ द पार्क. चल दफा हो जा.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share