नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज शाम 7 बजे से पहले टी20 मैच का आगाज होने वाला है. कल टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जबाव दिए. राहुल द्रविड़ से यहां ज्यादातर सवाल न्यूजीलैंड टीम को लेकर पूछे गए जिसको लेकर उन्होंने कहा कि, कीवी टीम को क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ियों के तौर पर जाना जाता है और हम हमेशा इन्हें कम आंकते हैं. ऐसे में ये हम ऐसा पिछले काफी समय से सोच रहे हैं और टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
ADVERTISEMENT
आईसीसी ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन
द्रविड़ ने न्यूजीलैंड को लेकर आगे कहा कि, इनकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 में चैंपियन, 2015, 209 और 2021 में रनरअप रह चुकी है. लेकिन आज भी लोग लगातार इस टीम को को लेकर बयान देते हैं और कहते हैं कि टीम कमजोर है जो अब के फैशनेबल बयान बन चुका है. द्रविड़ ने बताया कि, वर्तमान में ये टीम बिल्कुल अलग है और अब जो भी टीम इस टीम के विरुद्ध मैच खेलती है उसे पता होता है कि ये कितनी बड़ी टीम है.
'अंडरडॉग' कहना गलत
राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड टीम की तारीफ करते हुए कहा कि, इसमें कोई दो राय नहीं कि, कीवी टीम एक बेहतरीन साइड है. मुझे लगता है कि इन्हें अंडरडॉग कहना अब फैशन बन चुका है. टीम अच्छा कर रही है और उनकी तैयारी भी पक्की है. उन्होंने इससे पहले भारत को मात दी है और ये सच्चाई है. लेकिन हमारे लिए ये एक अच्छा मौका है जहां हम उनसे बेहतर हो सकते हैं और बड़े टूर्नामेंट में भी उन्हें मात दे सकते हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन वर्तमान में टॉप खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर हैं. ऐसे में दोनों को टी20 सीरीज में आराम दिया है. दोनों की वापसी अब टेस्ट सीरीज में होगी. दोनों टीमें 3 हफ्तों के भीतर दूसरी बार एक दूसरे के साथ मैच खेल रही हैं. इससे पहले दोनों की टक्कर पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में हुई थी जब न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था.