सलाम क्रिकेट: टी20 वर्ल्‍ड कप में सुनील गावस्‍कर ने बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी खामी

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है और भारत अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगा. ये एक हाई वोल्टेज मुकाबला होगा क्योंकि दोनों टीमों के बीच सीरीज होनी बंद हो चुकी है और न तो भारतीय टीम पाकिस्तान जा रही है और न ही पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान की टीम भारत आ रही है. अब फैंस 24 अक्टूबर को आईसीसी के मंच पर होने वाले इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. भारतीय क्रिकेट टीम अपने दोनों वॉर्म अप मुकाबले में ये साबित कर चुकी है कि वो इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी हकदार है. टीम में कई मैच विनर्स हैं जिसमें सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे नाम शामिल हैं. लेकिन भारत की एक कमी है ऐसी है जिसने टीम को सालों से परेशान किया है. दुबई में आयोजित आज तक के कार्यक्रम 'सलाम क्रिकेट' में भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान सुनील गावस्कर ने इसी मुद्दे पर प्रकाश डाला.

 

7 ओवर के बाद टीम का होगा टेस्ट

सुनील गावस्कर ने 'सलाम क्रिकेट' के मंच से कहा कि भारतीय टीम पहले 7 ओवर तक कमाल का प्रदर्शन करती है. टीम का अगर कोई ओपनिंग बल्लेबाज आउट भी हो जाता है तो भी टीम 7 ओवरों तक संभली रहती है लेकिन इसके तुरंत बाद ही आगे के 5-6 ओवर में टीम अहम विकेट्स गंवा देती है और यहीं पूरा मैच पलट जाता है. ऐसे में अगर टीम इंडिया को इस टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन करना है तो यहां टीम को 7 ओवर के बाद संभल कर खेलना होगा और बल्लेबाजों को जिम्मेदारी निभानी होगी. क्योंकि यहीं से टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो सकती है.


सूर्यकुमार यादव पर पूरा जिम्मा

सलाम क्रिकेट के इसी कार्यक्रम में सुनील गावस्कर के साथ पाकिस्तान के स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम ने भी मंच साझा किया. वसीम अकरम ने कहा कि अगर भारत अपनी इस कमजोरी को दूर करना चाहता है तो इसका इलाज सिर्फ एक ही बल्लेबाज कर सकता है और वो है सूर्यकुमार यादव. उन्होंने कहा कि सूर्य अपने शॉट्स काफी सेफ खेलता है. मैंने उसकी बल्लेबाजी देखी है और मैं ये पूरे आत्मविश्वास के साथ कह सकता हूं कि ये बल्लेबाज पूरा गेम बदल देगा. अगर सूर्यकुमार यादव इस टी20 वर्ल्ड कप में चल गया तो भारत के लिए 7 ओवर के बाद यही खिलाड़ी पूरा गेम बदलेगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share