'द वाॅल' हो गया पुराना, केएल राहुल ने बताया कोच द्रविड़ का नया नाम

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अब नए कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी के साथ टीम इंडिया धमाकेदार आगाज करना चाहेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 17 नवंबर से जयपुर में खेली जाएगी. जिससे पहले टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बारे में बताया कि उनके साथ खेलना हमारा सौभाग्य है और हम उन्हें 'टीम मैन' के नाम से बुलाते हैं. इस तरह भारतीय क्रिकेट के कभी 'द वाल' कहे जाने वाले द्रविड़ को अपने कोचिंग के रोल में नया नाम मिल गया है.

 

भाग्यशाली हूं कि पिछले काफी समय से द्रविड़ के साथ खेला 
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से राहुल ने प्रेसवार्ता में कहा, "देखिए, मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मैं उन्हें बहुत लंबे समय से जानता हूं. एक युवा के रूप में, मैंने हमेशा उनके दिमाग में क्या चल रहा है, उसे पढ़ने की कोशिश की है. वह हमारी घरेलू टीम कर्नाटक में भी हमारी काफी मदद करते थे. उन्होंने देश भर के खिलाड़ियों को निखारा है. इस तरह के सेटअप के रूप में हमसे उन्हें सीखने का मौका मिलेगा."

 

द्रविड़ को दिया नया नाम 
राहुल ने द्रविड़ के बारे में आगे कहा, "हम सभी जानते हैं कि राहुल द्रविड़ कितना बड़ा नाम हैं, हमारे पास उनसे सीखने और क्रिकेटरों के रूप में बेहतर होने का एक बड़ा मौका है. जब कोचिंग की बात आती है, तो मैंने भारत ए के साथ कुछ मैच खेले हैं, वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें खेल की अच्छी समझ है और एक ऐसा माहौल बनाते हैं जहां हर कोई सहज हो. हम सब उन्हें 'टीम मैन' के रूप में देखते हैं."

 

उपकप्तानी से मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी 
वहीं उप कप्तानी के रोल को निभाने के बारे में राहुल ने कहा, "हां अब एक अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे करने में मुझे मजा आया, सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगी कि ड्रेसिंग रूम में ऐसा माहौल बनाया जाए जहां आने वाले लोग खुश और अच्छा महसूस करें. वास्तव में नए कोचिंग स्टाफ के साथ अगले दो सप्ताह का सभी इंतजार कर रहे हैं."

 

तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की होगी सीरीज 
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज 17 नवंबर को शुरू होगी. जिसका अंतिम टी20 मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी. जिसमें रहाणे पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करेंगे जबकि रोहित शर्मा को टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है. दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान कोहली पहली बार टीम इंडिया से जुड़ेंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share