PAK vs NZ: पाकिस्तानी कप्तान नेशनल एंथम गाते समय हुईं भावुक, 4 दिन पहले पिता का हो गया था निधन

फातिमा सना 10 अक्टूबर को पिता के निधन के चलते पाकिस्तान चली गई थी. इस वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गई थी. उनकी जगह मुनीबा अली ने कप्तानी की थी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

फातिमा सना अगस्त में ही पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान बनी है.

फातिमा सना ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में दो मैच में बढ़िया खेल दिखाया.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टक्कर है. इस मैच से फातिमा सना ने टूर्नामेंट में वापसी की. वह पाकिस्तान का पिछला मैच नहीं खेल पाई थी. उनके पिता का निधन हो गया था इस वजह से उन्हें टूर्नामेंट के बीच में घर लौटना पड़ा था. लेकिन टीम के आखिरी ग्रुप मैच के लिए वापस आ गईं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले नेशनल एंथम के दौरान वह भावुक हो गईं. उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपने आंसू रोके लेकिन जैसे ही एंथम पूरा हुआ वैसे ही उन्होंने चेहरा हाथों में छुपा लिया.

फातिमा 10 अक्टूबर को पिता के निधन के चलते पाकिस्तान चली गई थी. इस वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गई थी. उनकी जगह मुनीबा अली ने कप्तानी की थी. पिता के अंतिम संस्कार के बाद फातिमा वापस यूएई आ गई. जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए स्टेडियम पहुंची तो पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने उनसे बातचीत की. दोनों के बीच काफी देर तक बात हुई. उन्होंने फातिमा को गले लगाया और सांत्वना दी. 

फातिमा सना का वर्ल्ड कप में रहा शानदार प्रदर्शन

 

पाकिस्तान के पास महिला टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में जाने का मौका है. अगर वह न्यूजीलैंड को 53 से ऊपर रन या 9.1 ओवर में हरा देती है तो अंतिम-चार में चली जाएगी. पाकिस्तान ने अभी तक जो तीन मैच खेले हैं उनमें से एक जीता और दो हारे हैं. फातिमा ने इनमें से दो मैच खेले थे और चार विकेट लिए थे. भारत के खिलाफ 23 और श्रीलंका के सामने 10 रन देकर दो-दो विकेट लिए थे. बल्लेबाजी से भी उन्होंने योगदान दिया और 43 रन बनाए थे. 22 साल की फातिमा को महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही पाकिस्तान की कप्तानी मिली. 

फातिमा ने अभी तक 41 वनडे और 45 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में 51 और टी20 इंटरनेशनल में 35 विकेट लिए हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share