Women T20 World Cup 2024: 'टीम इंडिया में हो, तुम्हें...', शेफाली वर्मा ने नेट रन रेट के सवाल पर दिया तीखा जवाब

भारतीय टीम का महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जाने का मसला नेट रन रेट पर अटका हुआ है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को अब ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ नेट रन रेट भी सुधारनी होगी.

Profile

SportsTak

Shafali Verma

India's Shafali Verma plays a shot during the Women's T20 World Cup match against Pakistan at the Dubai International Cricket Stadium in Dubai on October 6. (Getty)

Highlights:

महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने दो मैच जीते और एक गंवाया है.

भारत की महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेट रन रेट 0.576 की है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अभी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल में जाना अधरझूल में है. न्यूजीलैंड के हाथों पहले मुकाबले में करारी हार के बाद उसकी नेट रन रेट बुरी तरह बिगड़ गई. पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर उसने चार अंक बटोरने के साथ ही रन रेट को भी सुधारा लेकिन मामला अभी भी फंसा हुआ है. भारत को अब अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा साथ ही देखना होगा कि दूसरी टीमों के नतीजे भी उसके हिसाब से जाए.

भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मुश्किल जीत की कीमत चुकानी पड़ सकती है. तब टीम के पास रन रेट सुधारने का मौका था लेकिन बात नहीं बनी. भारतीय खिलाड़ी जानते हैं कि आगे की राह के लिए नेट रन रेट काफी अहम होगी. युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने श्रीलंका पर धमाकेदार जीत के बाद नेट रन रेट को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि सबके दिमाग में यह बात है. शेफाली ने कहा, 'जब आप भारतीय टीम का हिस्सा होते हैं तब तुम्हें नेट रन रेट के बारे में बताने की जरूरत नहीं होती है. हम सब मैच्योर हैं. यह हमारे दिमाग में है.'

भारत ने ग्रुप स्टेज के अपने तीसरे मुकाबले में श्रीलंका को 82 रन से मात दी. इस दौरान स्मृति मांधना और शेफाली ने जोरदार बैटिंग की और पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की. मांधना ने 38 गेंद में 50 रन की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया से टकराने पर शेफाली वर्मा ने क्या कहा

 

भारत अब अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा जो शारजाह में खेला जाएगा. इससे पहले के तीनों मुकाबले दुबई में खेले गए थे जहां टीम इंडिया को काफी दिक्कत हुई थी. अभी ऑस्ट्रेलिया इस ग्रुप में सबसे ऊपर है. शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में खेलने के बारे में कहा, 'अगर मैं गलत नहीं हूं तो शारजाह के लिए हमारे पास तीन दिन का समय है. इसलिए हम प्रोसेस पर काम करेंगे और ध्यान देंगे कि आत्मविश्वास हासिल करने के क्या किया जाए. और उम्मीद है कि अगर अपना 100 फीसदी देंगे तो निश्चित रूप से हमें जीत मिलेगी.' 

शेफाली-मांधना विकेटों के बीच दौड़ पर कर रहीं काम

 

शेफाली और मांधना को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान विकेटों के बीच दौड़ के चलते आलोचना झेलनी पड़ी है. इस बारे में धाकड़ ओपनर ने कहा, 'शुरुआत में हमने कई सारे रन गंवाए. मुझे इसके बारे में पता है. मुझे लगता है कि हम हालात के आदी हो गए हैं. हो सकता है कि इसकी वजह से विकेटों के बीच अच्छे से दौड़ रहे हैं. लेकिन हम कोशिश करते हैं कि पहला रन तेजी से लिया जाए. क्योंकि मैदान बड़े हैं. इसलिए हम पहला रन तेज भागते हैं. छक्के लगाना मुश्किल है लेकिन पहला रन तेजी से लेने पर ध्यान है.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share