T20 World Cup 2024: एलिसा हीली ने श्रीलंकाई कप्तान को उकसाया, अगली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गईं चमारी अटापट्टू

महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले चमारी अटापट्टू शानदार फॉर्म में थी. उनके कमाल के प्रदर्शन से श्रीलंका ने भारत को हराकर महिला एशिया कप जीता था. अब वह रनों की कमी का सामना कर रही है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Highlights:

चमारी अटापट्टू को एश्ले गार्डनर ने चौथे ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट किया.

चमारी अटापट्टू ने 12 गेंद का सामना किया और तीन रन बनाने के बाद वह आउट हुई.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला शारजाह में हुआ. इसमें श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग के आगे यह फैसला गलत साबित हुआ. ओपनर विश्मी गुणारत्ने और चमारी अटापट्टू दोनों सस्ते में आउट हो गईं. मेगन शूट और एश्ले गार्डनर ने ये विकेट लिए. इनमें अटापट्टू का आउट होना दिलचस्प रहा. वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्लेजिंग में फंसकर संयम खो बैठी और इस वजह से उन्हें विकेट गंवाना पड़ा.

श्रीलंकाई पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद के बाद विकेट के पीछे खड़ी ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने अटापट्टू को छेड़ा. उन्होंने कहा, 'शॉट खेलो चमारी.' इस पर श्रीलंकाई कप्तान ने गार्डनर की अगली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में स्वीप खेलना चाहा. लेकिन वह गेंद को मिस कर गई और एलबीडब्ल्यू करार दी गई. हालांकि मैदानी अंपायर ने तो नॉट आउट कहा था लेकिन हीली और गार्डनर ने डीआरएस लिया और इसमें फैसला उनके पक्ष में गया. अटापट्टू ने 12 गेंदों का सामना किया और वह केवल तीन रन बनाकर आउट हो गई.

गुणारत्ने 10 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट

 

इससे पहले श्रीलंका ने गुणारत्ने के रूप में पहला विकेट गंवाया. वह तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुई. उन्हें मेगन शूट ने एलबीडब्ल्यू किया. हालांकि तब श्रीलंकाई बल्लेबाज ने डीआरएस लिया था लेकिन फैसला उनके खिलाफ ही गया. गुणारत्ने ने 10 गेंद खेली और बिना खाता खोले आउट हो गई. वह महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट होने वाली बल्लेबाज बनी. उन्होंने बांग्लादेश की निगार सुल्ताना का रिकॉर्ड तोड़ा जो 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ नौ गेंद खेलने के बाद भी रन नहीं बना सकी थी.

अटापट्टू नहीं कर पा रही दहाई का आंकड़ा पार

 

महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले अटापट्टू शानदार फॉर्म में थी. उनके कमाल के प्रदर्शन से श्रीलंका ने भारत को हराकर महिला एशिया कप जीता था. इसके बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी बढ़िया खेल दिखाया था. हालांकि इसके बाद उनके रन नहीं आए. दो वॉर्म अप मैचों में वह एक, एक रन ही बना सकी. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वह छह रन बना पाई. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी वह दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकी. इस तरह लगातार चौथा मैच हो गया जहां अटापट्टू दहाई से पहले ही निपट गई.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share