Women's World Cup: टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मुकाबले में टूटा टीम इंडिया का सपना, द. अफ्रीका ने किया वर्ल्ड कप से बाहर

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर खत्म हो चुका है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (Icc Womens World Cup) में टीम इंडिया का सफर खत्म हो चुका है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 3 विकेट से मात देकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. टीम इंडिया अगर ये मुकाबला जीत जाती तो टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाती लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. भारतीय टीम साल 2016 के बाद पहली बार आईसीसी इवेंट के नॉकआउट राउंड में नहीं पहुंच पाई है. आखिरी ओवर के रोमांच ने स्टेडियम में बैठे फैंस और टीम के खिलाड़ियों को काफी ज्यादा नर्वस कर दिया था लेकिन अंतिम गेंद तक चले इस मैच में साउथ अफ्रीका ने अंत में बाजी मार ली. इस मैच की सबसे बड़ी बात ये भी रही कि टीम की सबसे अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी आज का मैच नहीं खेल रहीं थी. अफ्रीकी बल्लेबाज डु प्रीज़ ने जैसे ही अंतिम शॉट खेला ड्रेसिंंग रूम के भीतर बैठी झूलन ने अपने हाथों से मुंह ढक लिया. आखिरी ओवर में द. अफ्रीका को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे. इसके बाद 2 गेंदों में 3 रन की जरूरत थी लेकिन तभी दीप्ति शर्मा ने नो बॉल फेंक दी जिसके बाद टीम इंडिया से जीत और दूर चली गई.

 

कैच ड्रॉप और नो बॉल के कारण हारी टीम इंडिया

टीम इंडिया अगर कहीं मैच हारी तो पहले मंधाना का ड्रॉप कैच और फिर आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर दीप्ति शर्मा की नो बॉल ने टीम इंडिया से हार हाल में ये जीत छीन ली. भारतीय टीम ने आज कई गलतियां की जो उनकी फील्डिंग और ड्रॉप कैचों में दिखी. वहीं बल्लेबाजी में भी टीम इंडिया ने अंतिम 10 ओवरों में कमाल नहीं किया. भारत के लिए इस हार का पचाना बेहद मुश्किल होगा. दक्षिण अफ्रीका की पूर्व कप्तान डू प्रीज ने 63 गेंदों में 52 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. हो सकता है कि हम आखिरी बार टीम इंडिया में झूलन, मिताली जैसी लेजेंड्री खिलाड़ियों को देख रहे हैं. हरमनप्रीत कौर ने कमाल का प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी में जहां उन्होंने 48 रन बनाए वहीं गेंदबाजी और फील्डिंग में भी वो अंत तक लड़ती दिखी लेकिन फिर भी टीम इंडिया को जीत नहीं मिल पाई.

 

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने किया कमाल

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए द. अफ्रीका के सामने जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य रखा था. टीम ने यहां 7 विकेट गंवा दिए थे लेकिन द. अफ्रीका की टीम ने इस लक्ष्य को 7 विकेट के नुकसान पर अंतिम गेंद पर पीछा कर लिया. भारत की तरफ से ओपनिंग के लिए आईं स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम को धांसू शुरुआत दी जहां दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी हुई. लेकिन शेफाली अपना अर्धशतक पूरा कर पवेलियन लौट गईं. उन्होंने अपनी पारी में 46 गेंदों में ये रन बनाए और 8 चौके जड़े. दूसरी तरफ मंधाना अपना बल्ला चलाती रहीं. क्रीज पर उनका साथ देने आईं यास्तिका भाटिया मात्र 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गईं. लेकिन कप्तान मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई. मिताली ने जहां 84 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 68 रन बनाए वहीं कौर ने 57 गेंदों में 48 रन बनाए.

 

अफ्रीकी बल्लेबाजों का धमाल

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम की शुरुआत खराब रही जहां लिजली ली सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गईं. लेकिन असली कमाल लौरा वोलवार्ट और लारा गुडाल ने किया. दोनों ने 80 और 49 रन बनाए. लाराने अपनी पारी में 4 चौके वहीं लौरा ने 11 चौके जड़े. मैच की हीरों रही मिगनन डु प्रीज. प्रीज अंत तक क्रीज पर रहीं जहां उन्होंने 63 गेंदों में 52 रन बनाए और नॉटआउट रहकर टीम को जीत दिला दी. इसके अलावा मरिजेन काप ने भी उनका भरपूर साथ दिया और 32 रन बनाए. भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ को 2 और हरमनप्रीत कौर को 2 विकेट मिले.

 

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम यहां पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन भारत की हार के बाद यहां वेस्टइंडीज की टीम भी सेमीफाइनल में जा पहुंची है. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टक्कर होगी. भारतीय टीम के लिए यहां कुछ रन जरूर कम पड़े. मैदान पर ओस के कारण स्पिनर्स को काफी दिक्कतें भी आईं लेकिन टीम ने अंत तक लड़ाई जारी रखी और मैच को अंतिम गेंद तक लेकर गईं. लौरा वुलवार्ट ने एक समय टीम इंडिया से जीत छिन ली थी, उन्होंने अपनी पारी में 79 गेंदों में 80 रन बनाए लेकिन हरमनप्रीत ने उन्हें पवेलियन भेजा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share