ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच शेली नित्शेके ने वीमेंस कप सेमीफाइनल से पहले कहा कि टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया किसी तरह के भ्रम में नहीं है और उसे इस मुकाबले में ‘कड़ी टक्कर’ मिलने की उम्मीद है. डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में अब तक अजेय है. उसके सामने गुरुवार को मुंबई के डीवाई पाटिल सटेडियम में दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान भारत की चुनौती होगी.
ADVERTISEMENT
IND vs AUS के बीच अगर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल धुला तो कौनसी टीम खेलेगी फाइनल?
पूर्व स्पिनर नित्शेके ने ऑस्ट्रेलिया के पहले सेशन के पहले मीडिया से कहा कि हमें एक कड़े मुकाबले की उम्मीद है. इसमें कोई शक नहीं है. मुझे पता है कि भारत का बैटिंग ऑर्डर वाकई मजबूत है. उनके बल्लेबाजों को हमारे खिलाफ रन बनाना पसंद है. इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम उनके लिए तैयार रहें, क्योंकि भारतीय टीम का बल्लेबाजी ऑर्डर काफी लंबा है.
भारत के खिलाफ योजना
उन्होंने आगे कहा कि हम उस बैटिंग ऑर्डर की गहराई और स्किल्स को लेकर किसी भ्रम में नहीं हैं. हमने निश्चित रूप से योजना बनाई है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि हम उसे सही तरीके से अंजाम दे.
प्रतिका के बाहर होने से राहत
चोट की वजह से प्रतिका रावल के वर्ल्ड कप से बाहर होना क्या ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की बात है. इस पर ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा कि राहत? मुझे पता है कि उनके बैटिंग ऑर्डर में काफी गहराई है. इसमें कोई शक नहीं कि प्रतिका और (स्मृति) मंधाना की ओपनिंग जोड़ी काफी सफल रही है. उन्होंने कहा कि मैं इसे किसी तरह की राहत नहीं मानूंगी, क्योंकि वह जिसे भी आजमाये उनकी बल्लेबाजी की गहराई कम नहीं होगी. हमें निश्चित रूप से तैयार रहना होगा और पारी के आगाज के लिए जो भी संयोजन आजमाये उसके लिए हमें वास्तव में अच्छी योजना के साथ मैदान में जाना होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को डीवाई पाटिल में खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT










