Women World Cup 2025: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम से छिन सकते हैं वर्ल्ड कप मुकाबले, अब इस शहर को दी जा सकती है मेजबानी

2025 Women World Cup Venue: बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम 4 जून को आरसीबी की विक्ट्री परेड में 11 लोगों की मौत के बाद से ही मुसीबत में है. राज्य सरकार की एक कमिटी इस स्टेडियम को बड़े स्तर के इवेंट के लिए असुरक्षित बता चुकी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बारिश के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का व्यू

Story Highlights:

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में महिला वर्ल्ड कप फाइनल भी प्रस्तावित है.

चिन्नास्वामी स्टेडियम से हाल ही में महाराजा ट्रॉफी को मैसुरु शिफ्ट किया गया था.

Women’s ODI World Cup: महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से छीने जा सकते हैं. कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) इन मैचों के आयोजन को लेकर पुलिस से मंजूरी हासिल नहीं कर सका है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके लिए 10 अगस्त की समयसीमा रखी थी. बेंगलुरु में होने वाले मैचों को तिरुवनंतपुरम में शिफ्ट किया जा सकता है.

Women World Cup 2025: 'आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करना है', हरमनप्रीत कौर ने युवराज सिंह के सामने जाहिर की मंशा

बेंगलुरु से वर्ल्ड कप मैचों का आगाज होना था. भारत व श्रीलंका के बीच 30 सितंबर को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला यहीं रखा गया था. इसके अलावा इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका (3 अक्टूबर), भारत-बांग्लादेश (26 अक्टूबर), दूसरा सेमीफाइनल (30 अक्टूबर) और फाइनल (2 नवंबर) भी यहीं प्रस्तावित हैं. बेंगलुरु के विकल्प के रूप में देखे जा रहे तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में भी केरल क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन की तैयारी चल रही है. लेकिन केरल एसोसिएशन इस लीग को दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट करने को तैयार है.

आईसीसी दिशानिर्देशों के अनुसार, कोई भी वेन्यू टूर्नामेंट से एक महीने पहले आयोजकों को सौंप दिया जाना चाहिए. इसका मतलब है कि बीसीसीआई और आईसीसी को एक सप्ताह के अंदर फैसला करना होगा क्योंकि तिरुवनंतपुरम में 25 व 27 सितंबर को होने वाले वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैच कराने की योजना भी है.

महाराजा ट्रॉफी बेंगलुरु से मैसुरु हुई शिफ्ट

 

KSCA को पुलिस से मंजूरी नहीं मिलने पर हाल ही में महाराजा ट्रॉफी को भी बेंगलुरु से मैसुरु शिफ्ट करना पड़ा था. आईपीएल 2025 के बाद 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विक्ट्री परेड के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद से ही KSCA मुसीबत में है. उसके सेक्रेटरी ए शंकर और कोषाध्यक्ष ईएस जयराम ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था.

जुलाई में कर्नाटक सरकार की ओर से बनाई गई एक कमिटी ने जांच के बाद माना कि चिन्नास्वामी स्टेडियम बड़े स्तरे के मैचों की मेजबानी के लिए सुरक्षित नहीं है. कमिटी ने भीड़ पर काबू पाने के लिए बेहतर जगहों के चुनाव का सुझाव दिया था.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाला 17 साल का सूरमा बना मुंबई का कप्तान, सरफराज-मुशीर खान टीम में शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share