IND vs AUS: 'दो खराब मैचों से फर्क नहीं पड़ता', हरमनप्रीत कौर ने 330 रन बनाकर हारने के बाद भी नहीं मानी गलती

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 मेें लगातार दो ऐसे मैचों में हार मिली जहां एक समय वह जीत की दावेदार थी लेकिन अहम पलों में गड़बड़ी ने मामला खराब कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

harmanpreet kaur

Story Highlights:

हरमनप्रीत कौर का कहना है कि भारत को पांच गेंदबाजों के साथ काफी सफलता मिली है.

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने पूूरे 50 ओवर बैटिंग नहीं कर सकी.

भारत ने अपने आखिरी छह विकेट 36 रन के अंदर गंवाए.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के सामने 12 अक्टूबर को तीन विकेट से हार मिली. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में भारत ने 330 रन का स्कोर बनाया लेकिन इसके बाद भी हार का मुंह देखना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एलिसा हीली की 142 रन की पारी के जरिए छह गेंद बाकी रहते लगातार तीसरी जीत हासिल की. लगातार दूसरी हार के बाद भी भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर गलती नहीं मानी. उनका कहना है कि इन नतीजों से फर्क नहीं पड़ता है.

विराट कोहली से भी तेज स्मृति मांधना, वर्ल्ड कप के बीच बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2025 में छह बल्लेबाजों और पांच गेंदबाजों के साथ खेल रही है. इससे उसके सामने छठे बॉलर कमी हो जाती है. ऐसा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में हुआ था और ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले में भी यही कमी खली. लेकिन हरमनप्रीत का कहना है कि इस बारे में विचार होगा लेकिन सिर्फ दो मैचों के नतीजे के आधार पर कोई नतीजा नहीं निकालना चाहिए.

हरमनप्रीत कौर ने टीम कॉम्बिनेशन पर क्या कहा

 

हरमनप्रीत कौर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, हम बैठेंगे और विचार करेंगे. इस कॉम्बिनेशन ने हमें सफलता दी है. दो खराब मैच कोई अंतर नहीं डालने वाले हैं. आगे चलकर हमें बहुत सारी चीजों पर काम करना है. उम्मीद है कि हम सबसे अच्छी अप्रॉच के साथ खेलेंगे.

भारत ने 36 रन में गंवाए 6 विकेट

 

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में एक समय अच्छी स्थिति में थी. उसने चार विकेट पर 294 रन बना लिए थे. इसके बाद 36 रन में छह विकेट गंवा दिए और टीम इंडिया सात गेंद पहले 330 पर सिमट गई. भारतीय कप्तान ने कहा कि जिस तरह से शुरुआत हुई थी उस हिसाब से 30-40 रन ज्यादा बनाने की जरूरत थी. लेकिन आखिरी छह ओर में रनों की कमी रही और वही भारी पड़ गया. यहां पिच बैटिंग के लिए मददगार थी लेकिन आखिरी छह ओवर की बैटिंग ने काम खराब किया.

IND vs WI: भारत के साथ दिल्ली टेस्ट में धोखा! कोच बोले- हम तो सोच रहे थे कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share