ICC Women's ODI World Cup 2025: श्रीलंका की वर्ल्‍ड कप टीम का ऐलान, 35 साल की इस खिलाड़ी को मिली कप्‍तानी, भारत के खिलाफ होगा अभियान का आगाज

ICC Women's ODI World Cup 2025: भारत और श्रीलंका दोनों महिला वनडे वर्ल्‍ड कप के मेजबान हैं और दोनों के बीच इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेला जाएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विशमी गुणरत्ने और चमारी अटापट्टू

Story Highlights:

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 का पहला मैच खेला जाएगा.

चमारी अटापट्टू श्रीलंकाई टीम की कप्‍तानी करेगी.

श्रीलंका ने महिला वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 के लिए स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका 30 सितंबर से दो नवंबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट का भारत के साथ सह मेजबान है. बुधवार को श्रीलंका टीम का ऐलान हुआ. 35 साल की स्‍टार खिलाड़ी चमारी अटापट्टू को टीम की कमान सौंपी गई है. उनके नाम 115 वनडे मैचों का अनुभव है, जिसमें 3877 रन बनाए और 45 विकेट लिए. श्रीलंका की टीम पिछले 12 एडिशन में इस टूर्नामेंट के फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी है और अटापट्टू को उम्मीद है कि इस बार वे इस सिलसिले को तोड़ देंगी.

साउथ अफ्रीका के हाथों इंग्‍लैंड के वनडे सीरीज हारने के बावजूद जोफ्रा आर्चर की लंबी छलांग, करियर की सबसे बेस्‍ट रैंकिंग पर पहुंचे

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बुधवार को भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले आठ टीमों के टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डिसिल्वा और अनुष्का संजीवनी की अनुभवी बल्लेबाजी तिकड़ी को टीम में शामिल किया गया है, जिनके आने से टीम में गहराई आएगी.

श्रीलंंका का शेड्यूल

इस साल श्रीलंका की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रही हर्षिता ने आठ मैच में 48 के औसत से 336 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. वहीं देवमी विहंगा चार मैच में 11 विकेट लेकर श्रीलंका की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रही हैं. श्रीलंकाई टीम 30 सितंबर को गुवाहाटी में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करेगी, जिसके बाद टीम चार अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए कोलंबो लौटेगी. जहां वह चार मैच खेलेगी और फिर बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच के लिए मुंबई आएगी. भारत और श्रीलंका के बीच इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा.

 

वर्ल्‍ड कप 2025 के लिए श्रीलंका का स्‍क्‍वॉड: 

चमारी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डिसिल्वा, अनुष्का संजीवनी (उपकप्तान और विकेटकीपर), इमेशा दुलानी, देवमी विहंगा, पिउमी वाथसाला, इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोदानी, मल्की मदारा, अचिनी कुलसूरिया.

IPL के बाद क्या अब SA20 में भी होगी RCB की एंट्री, लीग के कमिश्नर का बड़ा बयान, बोले- टूर्नामेंट के...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share