वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने सामने है. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी बार दोनों के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. सोफी मोलिन्यूक्स ने वेयरहैम को रिप्लेस किया है. वहीं कप्तान एलिसा हीली की भी वापसी हुई है. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए. चोटिल प्रतिका रावल को रिप्लेस करने वाली शेफाली वर्मा को प्लेइंग इलेवन में चुना गया. उनके अलावा हरलीन देओल और उमा छेत्री को आराम दिया गया है. उनकी जगह क्रांति गौड और ऋचा घोष को मौका दिया गया है.
ADVERTISEMENT
धोनी की बायोपिक देख पाक सेल्समैन ने छोड़ी नौकरी, अब करेगा T20I में डेब्यू
भारत (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, स्मृति मांधना, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): फोबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेट कीपर/कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कट
पहले बैटिंग चाहती थी हरमनप्रीत
हरमनप्रीत कौर ने टॉस गंवाने के बाद कहा कि वह भी पहले बैटिंग ही चाहते थे. उन्होंंने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने की सोच रहे थे, अगर हमें शुरुआती सफलता मिल जाए तो यह हमारे लिए बहुत अच्छा होगा. हम इस पिच को जानते हैं, हमने यहां कई कैंप लगाए हैं और अपने पिछले 2 मैच भी यहीं खेले हैं. जब भी हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं, तो हम निडर मानसिकता के साथ खेलने की बात करते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 60 वनडे मैच खेले गए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 49 मैच जीते. वहीं भारतीय टीम सिर्फ 11 मुकाबले ही जीत पाई. वनडे में ऑस्ट्रेलिया का एकतरफा दबदबा है. वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2005 के फाइनल सहित 10 मैच जीते हैं. भारत सिर्फ तीन मौकों पर ही जीत हासिल कर पाया. एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
पंत ने क्रिकेट में वापसी पर क्यों पहनी कोहली की 18 नंबर की टेस्ट जर्सी?
ADVERTISEMENT










