IND vs AUS: भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अगर वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल धुला तो कौनसी टीम खेलेगी फाइनल?

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच होने वाला वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल अगर बारिश की वजह से रद्द होता है तो भारत को बड़ा नुकसान हो जाएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

स्‍मृति मांधना

Story Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2025 का सेमीफाइनल खेला जाएगा.

सेमीफाइनल वाले दिन बारिश का पूर्वानुमान है.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 30 अक्‍टूबर को वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 का सेमीफाइनल खेला जाएगा. नवी मुंबई में खेले जाने वाले इस मुकाबले पर खतरे के बादल  मंडरा रहा है. इस मुकाबले में बारिश की आशंका है.बारिश ने मुंबई में भारत के आखिरी लीग स्टेज मैच को पहले ही प्रभावित कर दिया और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस हाई-वोल्टेज सेमीफाइनल मुकाबले में भी बारिश की अहम भूमिका रहने की उम्मीद है. 

IND vs AUS के बीच वनडे में किसका है दबदबा? यहां जानें Head to head रिकॉर्ड

मैच वाले दिन सुबह बारिश के आसार है और फिर पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. मैच के दौरान बारिश बाधा बन सकती है. अगर गुरुवार को बारिश के कारण खेल में बाधा आती है या फिर खेल नहीं हो पाता है तो फिर मुकाबला रिजर्व डे पर खेला जाएगा.आईसीसी को वर्ल्‍ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में बारिश की रुकावट की आशंका थी और हर नॉकआउट मैच के लिए रिजर्व डे रखे गए. 

भारत को हो सकता है नुकसान

अगर मैच 30 अक्टूबर को नहीं हो पाता है तो यह रिजर्व डे यानी 31 अक्टूबर को होगा और अगर उस दिन भी बारिश के कारण खेल रद्द हो जाता है तो ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट के लीग स्‍टेज में अंक तालिका में भारत से बेहतर पोजीशन पर रहने के आधार पर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी और भारतीय टीम का सफर खत्‍म हो जाएगा.  ऑस्‍ट्रेलिया की टीम टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची. जबकि भारतीय टीम लीग स्‍टेज में चौथे नंबर पर रही थी. भारत के लिए ये और भी टेंशन वाली है कि रिजर्व डे वाले दिन तो 90 फीसदी के करीब बारिश की आशंका है 


रिजर्व डे नियम कैसे काम करता है?

नियम 1: मैच को पहले तय दिन पर पूरा करने की हर संभव कोशिश की जाएगी. सिर्फ चाहे ओवर्स की कटौती ही क्‍यों ना करना पड़े.

नियम 2: यदि निर्धारित सेमीफाइनल के दिन बारिश के कारण 50 ओवरों का खेल बाधित होता है और ओवरों की संख्या कम कर दी जाती है और ओवरों की कटौती के बाद आगे कोई खेल नहीं होता है तो रिज़र्व डे पर मैच फिर से शुरू होने पर 50 ओवरों का खेल कर दिया जाएगा. 

नियम 3: यदि ओवर कम करने के बाद निर्धारित दिन पर खेल फिर से शुरू होता है और फिर बारिश फिर से शुरू हो जाती है और खेल रद्द हो जाता है तो ओवरों की कटौती रिज़र्व डे पर लागू होगी. परिणाम के लिए दोनों टीमों का कम से कम 20 ओवर खेलना जरूरी हैं.

नियम 4: यदि रिज़र्व डे भी बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो पॉइंट टेबल में सबसे ज्‍यादा पॉइंट हासिल करने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.

हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि गुरुवार को बारिश बाधा ना डाले.भारत के पास ऐसे गेंदबाज हैं जो बादलों का अच्छा फ़ायदा उठा सकते हैं और घरेलू परिस्थितियों में उनसे अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share