भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस सेमीफाइनल के धमाकेदार होने की उम्मीद की जा रही है, मगर ये मुकाबला तभी धमाकेदार होगा, जब मौसम साथ दे. दरअसल मैच वाले दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
ADVERTISEMENT
वेस्ट इंडीज का पलटवार, बांग्लादेश को उसके घर में खदेड़कर जीती टी20 सीरीज
गुरुवार सुबह मुंबई में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है और भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे तक गरज के साथ बारिश की संभावना है. एक्यूवेदर के अनुसार सुबह कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. बादल छाए रहेंगे और आसमान साफ हो जाएगा. दिन के शुरुआती समय में बारिश होने की 55 फीसदी आशंका है, लेकिन दोपहर में धूप खिलने से खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों को राहत मिलेगी.
मैच के वक्त कैसा रहेगा मौसम?
दोपहर तीन बजे तक, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मैदान पर उतरेंगी, तब खेल के लिहाज से मौसम बेहतर रहने की उम्मीद है. हल्की धूप, 33 डिग्री सेल्सियस तापमान और बारिश की केवल 20 फीसदी का पूर्वानुमान है. शाम 7 बजे तक यह और भी कम होकर 4 फीसदी रह जाएगी, जिससे मैच के बिना किसी बड़ी रुकावट के आगे बढ़ने की पूरी संभावना है.
क्या सेमीफाइनल का रिजर्व डे है?
फिर भी नवी मुंबई के मौसम को देखते हुए अधिकारी सतर्क हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट कमिटी (ICC) ने सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए एक रिजर्व डे रखा है. ICC के नियमों के अनुसार, खेल को तय दिन पर पूरा करने की हर संभव कोशिश की जाएगी. फिर भले ही ओवर कम करने पड़े.
अगर रिजर्व डे भी रद्द हुआ तो क्या होगा?
अगर रिज़र्व डे पर भी बारिश नहीं रुकती है तो उस स्थिति में लीग स्टेज की पॉइंट टेबल में बेहतर पोजीशन वाली टीम खुद ही फ़ाइनल में पहुंच जाएगी. इसका मतलब है कि अगर सेमीफाइनल पूरी तरह से रद्द हो जाता है तो लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम आगे बढ़ जाएगी और भारत बाहर हो जाएगा. वहीं अगर फाइनल मैच दोनों दिन रद्द हो जाता है तो ट्रॉफी दोनों फाइनलिस्ट टीमों के बीच शेयर की जाएगी.
इंग्लैंड को हराने से साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा की 8 साल बाद बुझी बदले की आग
ADVERTISEMENT










